शहडोल। इस बार रक्षाबंधन का त्योहार 30 अगस्त को मनाया जा रहा है, हालांकि रक्षाबंधन के लिए शुभ मुहूर्त कब है, भद्रा कब रहेगा. इसे लेकर लोगों में असमंजस जरूर है. लेकिन ज्योतिष आचार्यों की मानें तो कुछ समय के लिए 30 अगस्त को भी शुभ मुहूर्त रहेगा तो वहीं 31 अगस्त को भी सूर्योदय से लेकर सुबह तक कुछ समय के लिए शुभ मुहूर्त रहेगा, ऐसे में ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री से जानिए राशि के हिसाब से बहनें अपने भाइयों की कलाई में किस कलर की राखी बांधें.
किस राशि के जातक किस रंग की राखी बांधें: ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि ''इस बार के रक्षाबंधन में अगर बहनें अपनी राशि के हिसाब से अलग-अलग रंग की राखियां अपने भाइयों की कलाई पर बांधती हैं तो भाई बहन के बीच में प्यार बढ़ेगा, सुख समृद्धि बढ़ेगी, भाई की तरक्की होगी, सौभाग्यता बढ़ेगी और काफी शुभ होगा.''
मेष राशि- मेष राशि की बहनें अपनी भाइयों को लाल रंग की राखी इस बार के रक्षाबंधन में बांधे तो भाई बहन के बीच में प्यार बढ़ेगा, भाई बहन का रिश्ता और मजबूत होगा. साथ ही उनके संबंध भी मधुर रहेंगे, भाई की तरक्की होगी.
वृष राशि- वृष राशि वाले जातक अपने भाई की कलाई में सफेद रंग की राखी बांधे.
मिथुन राशि- मिथुन राशि वाले जातक हरे रंग की राखी बांधें.
कर्क राशि- कर्क राशि वाले जितने भी जातक हैं वो ध्यान रखें पीला और सफेद के मिश्रित रंग वाली राखी बांधे तो उनके लिए शुभ रहेगा और सौभाग्यता बनी रहेगी.
सिंह राशि- सिंह राशि वाले जो भी जातक हैं वो लाल रंग की राखी बांधें.
कन्या राशि- कन्या राशि वाले जातक हरे रंग की राखी बांधें.
तुला राशि- तुला राशि वाले जातक सफेद और पीला रंग मिला हुई राखी बांधें.
वृश्चिक राशि- वृश्चिक राशि वाले सिर्फ लाल रंग की राखी बांधें तो उत्तम रहेगा.
धनु राशि- धनु राशि वाले नीले रंग की राखी बांधें तो शुभ रहेगा.
मकर राशि- मकर राशि वाले जातक काला, पीला और सफेद उसमें तीन रंगों की मिक्चर वाली राखी बांधें, शुभ रहेगा.
कुंभ राशि- कुंम्भ राशि वाले लाल पीला को मिक्स करके जो मिश्रित रंग आये उस कलर की राखी बांधें.
मीन राशि- मीन राशि वालों के लिए सर्वोत्तम रंग है पीली रंग की राखी. पीला कपड़ा हो, पीला धागा हो, उत्तम समय बना रहेगा, शुभदायक बना.