शहडोल। शहडोल लोकसभा सीट पर 29 अप्रैल को चुनाव होना है, इसलिए कांग्रेस के स्टार प्रचारक धुआंधार प्रचार कर रहे हैं. आज कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी शहडोल दौरे पर रहेंगे, जहां वे एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे.
राहुल गांधी आज शहडोल पहुंचेंगे. वह जिला मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर दूर लालपुर हवाई अड्डे में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. इस सभा को सफल बनाने के लिए कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता पूरे जोर-शोर से लगे हुए हैं. सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी की मध्यप्रदेश में यह पहली चुनावी सभा है. शहडोल लोकसभा सीट पर अभी मौजूदा समय में बीजेपी का कब्जा है, लेकिन ये ऐसी सीट रही है, जहां बीजेपी, कांग्रेस सभी पार्टी के नेता जीत दर्ज करते रहे हैं.
इस सीट को अपने पाले में डालने के लिए कांग्रेस पूरा जोर लगा रही है, इसीलिए चुनाव से कुछ दिन पहले राहुल गांधी यहां सभा कर रहे हैं. बता दें कि इंदिरा गांधी और सोनिया गांधी ने भी शहडोल में सभाओं को संबोधित किया था.