ETV Bharat / state

आज राहुल गांधी का शहडोल दौरा, जनसभा को करेंगे संबोधित

कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी आज शहडोल में एक जनसभा को संबोधित करेंगे.

शहडोल में राहुल गांधी की जनसभा
author img

By

Published : Apr 23, 2019, 10:15 AM IST

शहडोल। शहडोल लोकसभा सीट पर 29 अप्रैल को चुनाव होना है, इसलिए कांग्रेस के स्टार प्रचारक धुआंधार प्रचार कर रहे हैं. आज कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी शहडोल दौरे पर रहेंगे, जहां वे एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे.

राहुल गांधी आज शहडोल पहुंचेंगे. वह जिला मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर दूर लालपुर हवाई अड्डे में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. इस सभा को सफल बनाने के लिए कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता पूरे जोर-शोर से लगे हुए हैं. सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी की मध्यप्रदेश में यह पहली चुनावी सभा है. शहडोल लोकसभा सीट पर अभी मौजूदा समय में बीजेपी का कब्जा है, लेकिन ये ऐसी सीट रही है, जहां बीजेपी, कांग्रेस सभी पार्टी के नेता जीत दर्ज करते रहे हैं.

इस सीट को अपने पाले में डालने के लिए कांग्रेस पूरा जोर लगा रही है, इसीलिए चुनाव से कुछ दिन पहले राहुल गांधी यहां सभा कर रहे हैं. बता दें कि इंदिरा गांधी और सोनिया गांधी ने भी शहडोल में सभाओं को संबोधित किया था.

शहडोल। शहडोल लोकसभा सीट पर 29 अप्रैल को चुनाव होना है, इसलिए कांग्रेस के स्टार प्रचारक धुआंधार प्रचार कर रहे हैं. आज कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी शहडोल दौरे पर रहेंगे, जहां वे एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे.

राहुल गांधी आज शहडोल पहुंचेंगे. वह जिला मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर दूर लालपुर हवाई अड्डे में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. इस सभा को सफल बनाने के लिए कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता पूरे जोर-शोर से लगे हुए हैं. सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी की मध्यप्रदेश में यह पहली चुनावी सभा है. शहडोल लोकसभा सीट पर अभी मौजूदा समय में बीजेपी का कब्जा है, लेकिन ये ऐसी सीट रही है, जहां बीजेपी, कांग्रेस सभी पार्टी के नेता जीत दर्ज करते रहे हैं.

इस सीट को अपने पाले में डालने के लिए कांग्रेस पूरा जोर लगा रही है, इसीलिए चुनाव से कुछ दिन पहले राहुल गांधी यहां सभा कर रहे हैं. बता दें कि इंदिरा गांधी और सोनिया गांधी ने भी शहडोल में सभाओं को संबोधित किया था.

Intro:नोट- एक बाईट है जो कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शिवकुमार नामदेव की है। इंदिरा, सोनिया के बाद अब राहुल गांधी की सभा का कितना होगा असर ? शहडोल- शहडोल लोकसभा सीट पर 29 अप्रैल को चुनाव होने हैं और जैसे जैसे चुनाव की तारीख नज़दीक आती जा रही है, इस लोकसभा क्षेत्र में बड़े नेताओं की आवाजाही बढ़ चुकी है, ये लोकसभा सीट कितनी खास है इसका अंदाज़ा आप इसी से लगा सकते हैं की 23 अप्रैल मतलब मंगलवार को कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी खुद शहडोल आ रहे हैं। जहां वो एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। ऐसे में सवाल यही है कि चुनाव के ऐन वक़्त पर इस तरह से वीवीआईपी नेताओं के सभाओं से इस आदिवासी लोकसभा सीट पर चुनावी समीकरण में कितना फर्क पड़ता है।


Body:राहुल गांधी की एमपी में पहली चुनावी सभा 23 अप्रैल को कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी शहडोल जिला मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर दूर लालपुर हवाई अड्डे में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इस सभा को सफल बनाने के लिए कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता पूरे जोर शोर से लगे हुए हैं। राहुल गांधी का मध्यप्रदेश में इस लोकसभा चुनाव में ये पहली चुनावी सभा है। शहडोल लोकसभा सीट में अभी मौज़ूदा समय में बीजेपी का कब्जा है, लेकिन ये ऐसी लोकसभा सीट रही है जहां बीजेपी कांग्रेस सभी पार्टी के नेता जीत दर्ज करते रहे हैं, इसलिए इस सीट को अपने पाले में डालने के लिए कांग्रेस पूरा जोर लगा रही है और इसीलिए चुनाव से कुछ दिन पहले अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की विशाल जनसभा भी करा रही है। ऐसे में सवाल यही है कि चुनाव से कुछ दिन पहले ही इतने बड़े नेता के जनसभा से चुनावी समीकरण में कितना फर्क पड़ेगा, क्या राहुल गांधी की ये सभा कांग्रेस के लिए रामबाण साबित होगी। इंदिरा, सोनिया के बाद राहुल की सभा का कितना असर शहडोल लोकसभा सीट एक ऐसी सीट है जहां हाई प्रोफाइल नेताओं की नज़र हमेशा बनी रहती है और इस सीट पर सभी पार्टियों के दिग्गज नेता आते जाते रहते हैं। शहडोल में राहुल गांधी का दौरा हो रहा है, मध्यप्रदेश में इस चुनाव में पहली चुनावी सभा शहडोल में कर रहे हैं, सबकी नजर उनके इस आमसभा पर है, की आखिर उनके इस आमसभा से यहां की राजनीतिक बयार कैसी बहती है। आखिर राहुल के इस आमसभा का इस आदिवासी लोकसभा सीट पर कितना असर होता है इस बारे में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शिवकुमार नामदेव बताते हैं जो इंदिरा गांधी, सोनिया गांधी और राहुल गांधी सभी की सभाओं का हिस्सा रह चुके हैं, वो कहते हैं कि जब भी राष्ट्रीय नेता आते हैं तो उसका बहुत असर होता है, ये पार्टी के लिए प्रेरणा स्रोत होते हैं, इससे हर कार्यकर्ता प्रभावित होता है। शिवकुमार नामदेव कहते हैं कि 1980 में जब इंदिरा गांधी शहडोल आईं थी और लालपुर हवाई अड्डे पर ही सभा को संबोधित किया था, और वो चुनाव जीते थे, उसका बहुत असर हुआ था, इसके बाद सोनिया गांधी भी 1998 में शहडोल के इसी लालपुर हवाई अड्डे में सभा को सम्बोधित कर चुकी है, हलांकि इससे पहले राहुल गांधी एक बार शहडोल दौरे पर आ चुके हैं लेकिन अब कांग्रेस पार्टी के बतौर राष्ट्रीय अध्यक्ष पहली बार आ रहे हैं शिवकुमार नामदेव कहते हैं कि ऐसे नेताओं के आने से निश्चित तौर पर फर्क पड़ता है। राहुल की इस सभा से कार्यकर्ता तो मोबिलाइज होंगे ही साथ ही आम लोग प्रभावित भी होंगे और कांग्रेस पार्टी को फायदा मिलेगा।


Conclusion:गौरतलब है कि अगले सोमवार को ही 29 अप्रैल को शहडोल लोकसभा सीट पर चुनाव होने हैं उससे पहले अब राजनीतिक सरगर्मियां तेज़ हो चुकी हैं ऐसे में देखना ये है कि राहुल गांधी के इस सभा का कांग्रेस पार्टी को शहडोल लोकसभा सीट पर कितना फायदा मिलता है। क्योंकि राहुल गांधी का मध्यप्रदेश में इस चुनाव में ये पहली सभा है। जिस पर सबकी नजर रहेगी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.