शहडोल। जिला अस्पताल में बीते दिन एक गर्भवती महिला की प्रसव के दौरान मौत हो गई थी, जिसके बाद परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में हंगामा किया था. इसके अलावा स्थानीय विधायक जयसिंह मरावी परिजनों के साथ जिला मुख्यालय पहुंचे और उन्होंने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. कलेक्टर ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच कराने का आश्वासन दिया है.
प्रसूता की मौत के बाद उसके बच्चे की हालत भी गंभीर बनी हुई है. मृतक की पहचान सुधा गुप्ता के तौर पर की गई है. जो खैरहा गांव की निवासी थी. प्रसूता की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल के डॉक्टर, नर्स और मैनेजमेंट पर लापरवाही का आरोप लगाया है. परिजनों का कहना है कि अगर अस्पताल प्रबंधन, डॉक्टर, नर्स लापरवाही नहीं किये होते तो आज उस बच्चे के साथ उसकी मां भी जिंदा होती.
विधायक जयसिंह मरावी ने जिला अस्पताल में हुई इस घटना को दुखदायी और निंदनीय बताया. वहीं, कलेक्टर ललित दाहिमा ने बताया कि वे घटना वाले दिन जिला मुख्यालय से दूर ब्योहारी में थे. जैसे ही उन्हें घटना की जानकारी मिली, उन्होंने तुरन्त एसडीएम और एडीएम को निर्देश दिया कि वे वहां जाकर जांच करें और जो भी सहायता मृतका के परिवार की हो सकती है वो करें.