शहडोल। शहडोल जिले में बीते बुधवार को 193 कोरोना के नए पॉजीटिव मरीज मिले हैं. जिसके बाद लोगों में दहशत का माहौल है. लेकिन शहडोल जिला मुख्यालय में आज पुलिस भी एक्शन में नजर आई और सड़क किनारे ठेले लगाकर दुकान लगाने वालों को पुलिस समझाइश देते नजर आई, तो वही सब्जी मंडी में जो भीड़ जमा हो जाती थी. उन्हें दी समझाइश.
एक्शन में दिखी पुलिस
शहडोल जिला मुख्यालय में आज पुलिस भी एक्शन में नजर आई और जहां भी शहडोल जिला मुख्यालय में थोड़ी भी लोग इकट्ठा जमा दिख रहे थे. पुलिस उन्हें वहां से हटा रही थी इतना ही नहीं सब्जी मंडी वाली गली में लोगों का जमावड़ा लगातार हो रहा है, जहां पुलिस के पहुंचने पर तो भीड़ कम हो जाती है लेकिन उनके जाते ही फिर वहां बाजार में भीड़ नजर आने लगती है. इसके अलावा जिला मुख्यालय के सड़क किनारे भी कई ठेले वाले दुकान लगाकर खड़े हो जाते थे, जहां भीड़ लगती थी आज उन्हें भी पुलिस वहां से हटाते नजर आई और उन्हें निर्देश दिए गए कि वो कॉलोनियों में घूमकर सब्जियां बेचे ना कि कहीं एक जगह पर दुकान लगाकर खड़े रहे.
BJP सांसद राकेश सिंह के पोस्टर पर कांग्रेस का निशाना
लोग हैं कि मानते नहीं
शहडोल जिले के नगरीय क्षेत्रों में 16 अप्रैल की सुबह 6:00 बजे तक के लिए कोरोना कर्फ्यू लगा हुआ है. उसके बाद भी जिला मुख्यालय में लोग चहल पहल करने से मान नहीं रहे हैं. मुख्य सब्जी मंडी को तो पुलिस ने बैरिकेड लगाकर बंद कर दिया है, लेकिन सब्जी मंडी वाले मार्ग में जो बाजार है वहां पर लोगों का जमावड़ा लग ही जाता है पुलिस के जाते ही फिर से वहां भीड़ इकट्ठी होने लगती है, इतना ही नहीं जिला मुख्यालय के अलग-अलग जगहों पर भी लोग बेवजह घूमते नजर आते हैं. इनमें से कुछ लोग तो बिना किसी काम के भी नजर आ जाते हैं. अधिकतर लोग मास्क तो लगाते हैं लेकिन लगता है कुछ लोग पुलिस की डर से मास्क लगाते हैं, पुलिस के जाते ही कुछ लोगों के मास्क उतरकर उनके गले में आ जाते हैं.
जिले में लगातार कोरोना का कहर जारी
शहडोल जिले में लगातार कोरोना का कहर जारी है. बीते बुधवार को 648 लोगों के कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट आई है. जिसमें 193 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, जिसके बाद हड़कंप मच गया, इसके साथ ही जिले में अब एक्टिव केस की संख्या 790 हो चुकी है, जिसमें से होम आइसोलेशन में इलाज कराने वाले मरीजों की संख्या 661 है और डेडिकेटेड कोविड-19 अस्पताल में 129 लोग अपना इलाज करा रहे हैं.