शहडोल। जिला अस्पताल में एक बार फिर डॉक्टर्स की लापरवाही सामने आई है, जहां इलाज के दौरान एक मरीज की मौत हो गई. घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में हंगामा खड़ा कर दिया. परिजनों का आरोप है कि इलाज के दौरान मरीज के पास कोई डॉक्टर मौजूद नहीं था.
मृतक दिलीप बर्मन छतवई का निवासी था, उसे अचानक सीने में दर्द उठा तो परिजन अस्पताल ले गए. जहां इलाज के दौरान डॉक्टर की लापरवाही के चलते उसकी मौत हो गई. परिजनों ने आरोप लगाया है कि अगर डॉक्टर समय रहते मरीज को ऑक्सीजन लगा देते दिलीप की जान बच जाती.
मौत के बाद चिकित्सा अधिकारियों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की बात कही, लेकिन परिजन शव निकालने के लिए तैयार ही नहीं थे. हंगामे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को शांत कराया.