ETV Bharat / state

डॉक्टर्स की लापरवाही से गई मरीज की जान, परिजनों ने किया हंगामा - डॉक्टर्स की लापरवाही

जिला अस्पताल में डॉक्टर्स की लापरवाही के चलते एक मरीज की मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया.

एक मरीज की मौत
author img

By

Published : Oct 6, 2019, 6:00 AM IST

शहडोल। जिला अस्पताल में एक बार फिर डॉक्टर्स की लापरवाही सामने आई है, जहां इलाज के दौरान एक मरीज की मौत हो गई. घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में हंगामा खड़ा कर दिया. परिजनों का आरोप है कि इलाज के दौरान मरीज के पास कोई डॉक्टर मौजूद नहीं था.

डॉक्टर्स की लापरवाही के चलते मरीज की मौत

मृतक दिलीप बर्मन छतवई का निवासी था, उसे अचानक सीने में दर्द उठा तो परिजन अस्पताल ले गए. जहां इलाज के दौरान डॉक्टर की लापरवाही के चलते उसकी मौत हो गई. परिजनों ने आरोप लगाया है कि अगर डॉक्टर समय रहते मरीज को ऑक्सीजन लगा देते दिलीप की जान बच जाती.

मौत के बाद चिकित्सा अधिकारियों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की बात कही, लेकिन परिजन शव निकालने के लिए तैयार ही नहीं थे. हंगामे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को शांत कराया.

शहडोल। जिला अस्पताल में एक बार फिर डॉक्टर्स की लापरवाही सामने आई है, जहां इलाज के दौरान एक मरीज की मौत हो गई. घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में हंगामा खड़ा कर दिया. परिजनों का आरोप है कि इलाज के दौरान मरीज के पास कोई डॉक्टर मौजूद नहीं था.

डॉक्टर्स की लापरवाही के चलते मरीज की मौत

मृतक दिलीप बर्मन छतवई का निवासी था, उसे अचानक सीने में दर्द उठा तो परिजन अस्पताल ले गए. जहां इलाज के दौरान डॉक्टर की लापरवाही के चलते उसकी मौत हो गई. परिजनों ने आरोप लगाया है कि अगर डॉक्टर समय रहते मरीज को ऑक्सीजन लगा देते दिलीप की जान बच जाती.

मौत के बाद चिकित्सा अधिकारियों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की बात कही, लेकिन परिजन शव निकालने के लिए तैयार ही नहीं थे. हंगामे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को शांत कराया.

Intro:बाईट:- राजेन्द्र वर्मन , मृतक का भाई
बाईट:- उमेश नामदेव, सिविल सर्जन, कुशाभाऊ जिला चिकित्सालय , शहडोल

जिला चिकित्सालय में हंगामा, फिर लगा डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप, परिजनों ने किया हंगामा

शहडोल- शहडोल जिला चिकित्सालय एक बार फिर से सुर्खियों में है, और इस बार भी यहां के डॉक्टर्स के लापरवाही की आरोप की वजह से ही सुर्खियों में है।
दरअसल जिला चिकित्सालय में एक मरीज की मौत गई, जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल में ही हंगामा मचाना शुरू कर दिया। परिजनों ने आरोप लगाया है कि जब वो मरीज को लेकर अस्पताल पहुंचे तो उन्हें इलाज के लिए कोई डॉक्टर नहीं मिला, जिसके चलते मरीज की मौत हो गई।
Body:जानिए क्या है पूरा मामला
जिला चिकित्सालय एक बार फिर से सुर्खियों में है और इस बार भी लापरवाही की वजह से ही सुर्खियों में है, दरअसल जिले के छतवई के रहने वाले दिलीप बर्मन को अचानक सीने में दर्द हुआ, जिसके बाद तुरंत ही आनन फानन में उसके परिजन मरीज को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, परिजनों ने बताया कि वो जिस समय जिला चिकित्सालय मरीज को लेकर पहुंचे, वहां कोई भी डॉक्टर नहीं था, वो इधर उधर डॉक्टर को तलाशते रहे लेकिन इलाज के लिए कोई डॉक्टर नहीं मिला। परिजनों ने बताया कि उन्होंने वहां के स्टाफ से बिनती भी की लेकिन जल्द से जल्द इलाज शुरू नहीं हो सका। और फिर जब कुछ देर के बाद डॉक्टर मरीज को देखने के लिए पहुंचे तो उन्होंने मरीज को मृत घोषित कर दिया, और इस बात को सुनते ही परिजनों ने अस्पताल में ही हंगामा मचाना शुरू कर दिया, और अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाने लगे। जब वहां मौजूद चिकित्सा अधिकारियों ने शव के पोस्टमार्टम की बात कही तो परिजन वार्ड से शव को निकालने को ही तैयार नहीं हो रहे थे। Conclusion:हंगामे की सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस
हंगामे की सूचना मिलते ही आनन फानन में तुरंत ही वहां पुलिस पहुंच गई, और परिजनों को समझाईश देकर शांत कराया, परिजनों ने जहां आरोप लगाया है कि अगर डॉक्टर समय रहते मरीज को ऑक्सीजन लगा देते तो जान बच सकती थी, प्रबंधन अपनी लापरवाही स्वीकार करे।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.