भोपाल। अरब सागर की खाड़ी से उठे तूफान बिपरजॉय ने गुजरात-राजस्थान में भारी तबाही मचा रखी है. बिपरजॉय तूफान का असर मध्य प्रदेश में भी देखने को मिल रहा है. भोपाल और ग्वालियर चंबल संभाग सहित कई जगहों पर तेज बारिश हुई. गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने से लोगों को गर्मी से राहत मिली. मुरैना जिले में भी तूफान का असर देखने को मिला है. इधर 22 जून तक पश्चिम मध्य प्रदेश में बारिश की संभावना जताई गई है. कई इलाकों में भारी बारिश का रेड अलर्ट भी जारी किया गया है.
शहडोल में भीषण गर्मी: इधर, शहडोल जिले में पिछले कुछ दिनों से भीषण गर्मी पड़ रही है. जून का आधा से अधिक महीना निकल चुका है, या यूं कहें कि अब कुछ दिनों बाद खत्म होने जा रहा है. लेकिन अब तक जिले में बारिश नहीं हुई है. जिस बारिश का इंतजार किसानों को खेती किसानी के लिए है, वो इतंज़ार बढ़ता ही जा रहा है. मौसम वैज्ञानिक गुरप्रीत सिंह गांधी के मुताबिक, मौसम विभाग से जो मध्यम अवधि के पूर्वानुमान मिले हैं उसके मुताबिक शहडोल जिले में अगले 5 दिनों के दौरान 21 जून से 25 जून के बीच बादल छाए रहेंगे और मध्यम से भारी बारिश होने का की भी संभावना है. इस दौरान अधिकतम तापमान 37.2 से 41.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26.3 से 28.5 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है.
किसानों को तैयार रहने की सलाह: मौसम के पूर्वानुमान को देखते हुए मौसम विभाग ने अगले 5 दिन में बारिश का अनुमान लगाया है. कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को सलाह दी है कि जो भी किसान अब तक अपने बीज खाद का प्रबंधन नहीं किए हैं वह कर लें, क्योंकि बारिश होने के बाद इसकी जरूरत पड़ेगी और फिर दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. इसलिए वर्षा से पहले खेतों की जो तैयारी करनी होती है खेती की शुरुआत करने के लिए जिनकी जरूरत पड़ती है, उसकी व्यवस्था किसान जरूर कर लें.
अभी भीषण गर्मी से लोग हैं परेशान: बता दें कि शहडोल जिले में पिछले कुछ दिनों से या यूं कहें कि जून महीने से ही गजब की गर्मी पड़ रही है. भीषण गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है. तापमान हर दिन बढ़ रहा है जिससे कूलर पंखे भी अब काम नहीं कर रहे हैं. दोपहर में सड़कों पर सन्नाटा पसर जाता है. तापमान की बात करें तो 42 से 43 डिग्री तक उच्च तापमान जा रहा है. इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि गर्मी कितनी पड़ रही होगी और इससे लोगों की कितनी परेशानी बढ़ रही होगी.