शहडोल। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सरगर्मियां काफी तेज हैं और पहले चरण का मतदान 25 जून यानी शनिवार को होने जा रहा है. पहले चरण के मतदान के लिए गुरुवार दोपहर 3:00 बजे से ही शोरगुल और प्रचार प्रसार का अभियान थम गया था, लेकिन शुक्रवार को सुबह से ही चुनाव को लेकर हर वार्ड में सुगबुगाहट काफी तेज है और लोग अपने वोटर्स को आश्वस्त करने में जुटे हुए हैं. पहले चरण के चुनाव के लिए पोलिंग पार्टी आज वोटिंग स्थल पर भी पहुंच चुकी हैं, तो वहीं कुछ जगहों पर पहुंच रही हैं.
सुबह से ही पोलिंग पार्टियां रवाना: शहडोल जिले के पॉलिटेक्निक कॉलेज में आज सुबह से ही पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया और पोलिंग पार्टियां मतदान स्थलों तक पहुंच भी रही हैं. जहां-जहां जिनकी भी ड्यूटी लगाई गई है, वो वहां पहुंच रहे हैं. सुबह से ही पोलिंग पार्टियों को रवाना करने का कार्य किया जा रहा है. इसके लिए पोलिंग पार्टियों को मतदान स्थलों तक पहुंचाने के लिए 52 बसें भी लगाई गई हैं, जिनके माध्यम से उन्हें मतदान स्थलों तक पहुंचाया जा रहा है.
पहले चरण में कहां-कहां चुनाव: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में शहडोल जिले के सोहागपुर जनपद में 25 जून को मतदान होगा. इसके लिए प्रचार का शोरगुल थम गया है. शुक्रवार सुबह से ही मतदान सामग्री लेकर चुनाव कराने वाले दल पोलिंग बूथ के लिए रवाना हो गए हैं. 25 जून को मतदान होगा, इसके बाद मतदान स्थल पर मतगणना की जाएगी, हालांकि परिणाम अभी घोषित नहीं किये जायेंगे.
पहले चरण में मतदाता करेंगे मतदान: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में सोहागपुर जनपद पंचायत अंतर्गत चुनाव होने हैं. जिसमें 250 मतदान केंद्रों में जनपद पंचायत के टोटल 1,36,587 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसमें 69,487 पुरुष मतदाता और 67,100 महिला मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. मतदान सुबह 7:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक होगा, इसके बाद मतदान केंद्र में ही मतपत्रों की गणना की जाएगी. पंच-सरपंच और जनपद सदस्यों के परिणाम की घोषणा 14 जुलाई को जनपद मुख्यालयों में, जबकि जिला पंचायत सदस्यों की घोषणा 15 जुलाई को जिला मुख्यालय में होगी.