शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है. जिसे जानने के बाद आप भी कहेंगे कि आखिर ये क्या हो गया, मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में एक भैंस ने मालिक पर ही केस दर्ज करवा दिया. इसके बाद अब इसे सुनने वाला हर कोई हैरान हो जा रहा है. भैंस रखने वाले लोग तो परेशान भी हैं कि आखिर एक भैंस की वजह से किसी मालिक पर कैसे केस दर्ज हो गया.
अजब-गजब मामला: पूरा मामला शहडोल जिले के गोहपारू थाना क्षेत्र अंतर्गत असवारी गांव का है. जहां शिवम सिंह गोंड़ नाम का एक व्यक्ति अपने घर के पास खड़ा था. तभी पड़ोस में रहने वाले सोनेलाल गोंड अपने मवेशियों को घर से निकाल कर जंगल की ओर चराने के लिए लेकर जा रहा था. तभी उनके भैंस ने वहां पर खड़े शिवम सिंह गोंड़ पर हमला कर दिया. जिससे शिवम को गंभीर चोट आई और वह घायल हो गया. आनन-फानन में शिवम को अस्पताल में भर्ती भी कराया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है और गंभीर रूप से घायल शिवम की इलाज के दौरान मौत हो गई.
जिसके बाद हड़कंप मच गया और परिजनों ने इस मामले की शिकायत गोहपारू थाने में कर दी. परिजनों की शिकायत पर गोहपारू पुलिस ने भैंस मालिक सोनेलाल सिंह के खिलाफ कई धाराओं पर मामला भी दर्ज कर लिया और मामले को विवेचना में ले लिया है.
यहां पढ़ें... |
पुलिस कर रही मामले की जांच: इस पूरे मामले को लेकर शहडोल जिले की एडिशनल एसपी अंजू लता पटले का कहना है कि "थाना गोहपारु में आरोपी सोनेलाल गोंड़ के ऊपर केस दर्ज किया गया है. जहां सोनेलाल गोंड़ के मवेशी ने शिवम सिंह गोंड़ के ऊपर हमला कर दिया. जिसके चलते उसकी मौत हो गई. मामला को प्रथम दृष्टया जांच में लिया गया है. सोनेलाल गोंड़ द्वारा मवेशी को लापरवाही पूर्वक रखा गया. जिसके कारण उक्त घटना हुई है, विवेचना के पश्चात इसमें अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. गौरतलब है कि इस घटना के बाद हर कोई हैरान है कि कैसे एक भैंस की वजह से उसके मालिक पर ही केस दर्ज हो गया है. जो भी सुन रहा है वही हैरान हो जा रहा है.