गुना: युवा दिवस के मौके पर गुना कलेक्टर डॉ. सतेंद्र सिंह एक कार्यक्रम में शामिल हुए. जहां उनसे हाथ मिलाने और सेल्फी लेने के लिए पहुंची छात्राओं को उन्होंने ऐसा उपहार दिया कि छात्राओं की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. छात्राएं उनकी इतनी मुरीद हो गईं कि कलेक्टर की उच्च सफलता के लिए प्रार्थना की. कहा कि "कलेक्टर साहब को हमारी उम्र लग जाए."
कलेक्टर के साथ सेल्फी लेने पहुंची छात्राएं
जिला स्तरीय युवा उत्सव के अवसर पर सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में कलेक्टर पहुंचे थे. इसी कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गुना की छात्राएं भी शामिल हुईं थीं. कार्यक्रम समापन के बाद जब कलेक्टर डॉ. सतेंद्र सिंह अपने निवास की ओर जाने लगे तो कुछ छात्राओं को अपनी और आते देखा. ये देखकर उन्होंने खुद उनसे पूछा कि "बेटियों कुछ कहना है?" छात्राओं ने बताया कि, ''वे कलेक्टर बनना चाहती हैं, इसलिए उन्हें कलेक्टर साहब के साथ सेल्फी चाहिए.''
छात्राओं को शासकीय वाहन में घुमाया
इसके बाद गुना कलेक्टर डॉक्टर सत्येंद्र सिंह ने छात्राओं के साथ सेल्फी ली और उनका आत्मविश्वास बढ़ाया. वहीं, उन्होंने अपने शासकीय वाहन में बैठाकर घूमने का अवसर भी दिया. कलेक्टर के वाहन में बैठने के बाद छात्राओं ने बताया कि उनका यह अनुभव अनोखा था. वे स्वयं कलेक्टर बनना चाहती हैं और आज से अपने सपने को पूरा करने के लिए और अधिक क्षमता के साथ प्रयास करेंगी. छात्राओं ने ये ठान लिया कि वे पढ़-लिखकर कलेक्टर व आईपीएस बनेंगी.
- युवा दिवस पर बनी सबसे बड़ी 3D रंगोली, मोहन यादव ने भी भरे रंग, बना वर्ल्ड रिकॉर्ड
- मुख्यमंत्री ने स्कूली बच्चों के साथ किया सूर्य नमस्कार, बोले-भारत दुनिया के सबसे युवा देशों में से एक
क्यों मनाया जाता है युवा उत्सव
स्वामी विवेकानंद के जन्मदिन के उपलक्ष्य में 12 जनवरी को युवा उत्सव मनाया जाता है. विवेकानंद के विचारों और आदर्शों से युवाओं को प्रेरित करने के लिए भारत सरकार ने 1984 में 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस घोषित किया. इस दिन देश भर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. जिसके तहत गुना में भी सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.