शहडोल। जिला अस्पताल आए दिन सुर्खियों में रहता है. एक बार फिर से जिला अस्पताल सुर्खियों में है, जहां 24 घंटे के अंदर 6 मासूम बच्चों की मौत हो गई है. घटना के बाद जिला अस्पताल में हड़कंप मच गया है. अल्प प्रवास पर शहडोल पहुंचे पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल ने सूचना मिलने के बाद जिला अस्पताल का निरीक्षण किया और जांच के निर्देश दिए हैं. कमलेश्वर पटेल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.
पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल ने बताया कि वो अमरकंटक जा रहे थे. रात में शहडोल में रुक गए, तो उन्हें पता चला कि 6 नवजात बच्चों की मौत जिला चिकित्सालय में हो गई है, जिसके बाद वो जिला अस्पताल की व्यवस्था देखने आए, जहां उन्होंने सरकार की ओर से अस्पताल की व्यवस्था भी देखी और निर्देशित भी किया. मंत्री ने बताया कि उन्हें जो जानकारी दी गई है, उसके मुताबिक इस घटना में 4 बच्चे नवजात थे और दो बच्चे प्री मैच्योर बेबी थे.
मंत्री ने बताया कि डॉक्टर्स ने उन्हें जो जानकारी दी, उसमें उनकी किसी भी तरह की लापरवाही नहीं है. फिर भी हमने कमिश्नर को कमेटी गठित कर जांच के लिए निर्देशित किया है और अगर किसी भी तरह की लापरवाही सामने आती है तो उसके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी. भविष्य में ऐसी घटना न हो उसके लिए भी निर्देशित किया है. मंत्री कमलेश्वर पटेल का कहना है कि डॉक्टरों को भी बच्चों की मौत का दुःख है, उन्होंने सरकार की ओर से शोक संवेदना प्रकट की है.