आज 6 जनवरी 2023, शुक्रवार है: ज्योतिषाचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री के मुताबिक 6 जनवरी से 8 जनवरी के बीच तुला, वृश्चिक और धनु राशि के जातकों की बात करें, तो तुला और धनु राशि के जातकों के लिए जहां बेहतर समय रहेगा, तो वहीं वृश्चिक राशि के जातकों के लिए उतार चढ़ाव भरा समय रहेगा.
तुला राशि- तुला राशि वाले जातकों की बात करें तो 6 जनवरी से 8 जनवरी के बीच तुला राशि वाले जातकों के लिए उत्तम लाभदायक सुनहरा समय रहेगा, अचानक व्यर्थ खर्च से बचेंगे, रुके हुए सभी कार्य बनने से मानसिक सुख की प्राप्ति होगी, और जो पैसा कमाएंगे वो बचेगा, सरकार की योजनाओं से हर गरीब वर्ग को लाभ मिलेगा, व्यापारियों के लिए कपड़ों से संबंधित व्यवसाय उत्तम लाभप्रद रहेंगे, जमीन जायदाद लेने का योग बनेगा, विद्यार्थी तांबे के बर्तन में जल भरकर रोज सुबह ग्रहण करें तो अध्ययन में मन लगेगा.. [Friday Jyotish Guru Rashifal]
वृश्चिक राशि- वृश्चिक राशि वाले जातकों की बात करें तो 6 जनवरी से 8 जनवरी के बीच वृश्चिक राशि वाले जातकों के लिए समय उत्तम नहीं है, उतार चढ़ाव वाला समय रहेगा, इस दौरान आलस्य के भाव रहेंगे, पारिवारिक वाद विवाद भी होगा, अदालती कामों में धन खर्च होगा, अधिक ठंड लगने से सर्दी जुखाम होने की संभावना भी बनेगी, घर में महिलाओं में आपसी तालमेल नहीं बनेगा, राजनैतिक क्षेत्र में उठापटक बनेगा, पीपल को स्नान कराएं सभी समस्याएं हल होंगी.
Horoscope For 6 January: सुखमय रहेगा वैवाहिक जीवन, जानें क्या कहती है आपकी राशि
धनु राशि- धनु राशि वाले जातकों की बात करें तो 6 जनवरी से 8 जनवरी के बीच धनु राशि में गुरु ग्रह की दृष्टि पड़ने से अधूरे कार्य पूर्ण होंगे, घर में मांगलिक कार्यक्रम होंगे, विद्यार्थी प्रतियोगी परीक्षा में सफल होंगे, आपके सामने शत्रुओं की ताकत कमजोर होगी, धनु राशि वाले जातक पीली वस्तु का दान करें तो समय में सुधार होगा. [Aaj ki Lucky Rashiyan]