ज्योतिषाचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री के मुताबिक 25 नवंबर से 27 नवंबर के बीच तुला राशि के जातको के लिए जहां मुश्किल वाला समय रहेगा, थोड़ी सावधान रहने की जरूरत है तो वहीं वृश्चिक और धनु राशि के जातको के लिए समय बेहतर रहेगा.
तुला राशि: तुला राशि के जातकों की बात करें तो 25 से 27 नवंबर के बीच तुला राशि में राहु एवं शुक्र की दृष्टि पड़ने से जातक सावधान रहें, वाहन सावधानी से चलाएं, गुस्सा ना करें क्योंकि छोटी-छोटी बातों से वाद-विवाद होने की स्थिति बनेगी, घर में भी वाणी में संयम रखें अन्यथा अनावश्यक पत्नी से अनबन होगा. अधिकारियों से तालमेल बनाकर रखें, किसी बात पर कोप भंजन सहन करना पड़ सकता है, ऐसी कोई परेशानी ना आने पाए इसके लिए गुड़ में हल्दी मिलाकर गाय को खिलाएं जिससे सहायता मिलेगी.
वृश्चिक राशि: वृश्चिक राशि के जातकों की बात करें तो 25 नवंबर से 27 नवंबर तक (Friday Jyotish Guru Rashifal) वृश्चिक राशि के जातकों के लिए समय उत्तम रहेगा, साहस पराक्रम एवं कार्य क्षमता में वृद्धि होगी, सुखद समाचार मिलने का योग बनेगा, अधीनस्थ कर्मचारी सेवा भाव से आज्ञा का पालन करेंगे व्यवसायियों के लिए सुनहरा समय है कोई भी व्यवसाय करें लाभ मिलेगा.
धनु राशि: धनु राशि के जातकों के लिए भी समय उत्तम रहेगा 25 से 27 नवंबर तक रुके हुए सारे कार्य पूर्ण होंगे पारिवारिक तालमेल बना रहेगा, किसी कार्य में रुकावट नहीं होगी व्यवसायियों के लिए दलहन एवं तिलहन, दोना पत्तल एवं किराना में लाभ मिलेगा, काले डॉगी को रोटी खिलाएं जिससे समय में सुधार होगा.