शहडोल। महिला T20 वर्ल्ड कप में आज जब भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाएगा तो पूजा वस्त्रकार पर सबकी नजर रहेगी. खासकर शहडोल संभाग के क्रिकेट प्रेमियों की नजर रहेगी, क्योंकि पूजा वस्त्रकार शहडोल की रहने वाली हैं. वो एक ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं. यहां के क्रिकेट प्रेमियों का कहना है कि, इस बार के वर्ल्ड कप में पूजा वस्त्रकार दमदार प्रदर्शन करेंगी. बैट और बॉल दोनों से कमाल करेंगी. उन्हें पूरी उम्मीद है कि ,आज भारत और पाकिस्तान के मुकाबले में भी पूजा जबरदस्त प्रदर्शन करेंगी.
पूजा का क्रिकेट करियर: पूजा वस्त्रकार के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर पर नजर डालें तो पूजा वस्त्रकार ने 2 टेस्ट मैच में 5 विकेट लिए हैं. 26 वनडे मैच में 20 विकेट हासिल किए हैं. 43 टी-20 मैच में 28 विकेट निकाले हैं. बल्लेबाजी की बात करें तो 2 टेस्ट मैच में इनके 37 रन हैं. 26 वनडे मैच खेल चुकी हैं. जिसमें 463 रन हैं. अब तक 43 T20 मैच खेल चुकी हैं. जिसमें 257 रन हैं, जिसमें 37 इनका नाबाद बेस्ट है.
पूजा का पाकिस्तान के खिलाफ रिकॉर्ड: पूजा वस्त्रकर का पाकिस्तान के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड है. इसीलिए आज उनसे और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है. आईसीसी विमेन चैंपियनशिप में नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए पूजा वस्त्रकार ने अर्धशतक लगाया था. ऐसा करने वाली पहली और एकमात्र महिला क्रिकेटर का रिकॉर्ड भी पूजा वस्त्रकार ने अपने नाम किया था. वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए शानदार 67 रनों की पारी खेलकर मैन ऑफ द मैच का अवार्ड भी लिया था.
पूजा के परिवार की उम्मीदें: भारत और पाकिस्तान के बीच आज खेले जाने वाले टी-20 मुकाबले में पूजा वस्त्रकार के परिवार वालों को भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है. पूजा वस्त्रकार के परिवार वालों ने आज के मुकाबले के लिए काफी तैयारी कर रखी है. उन्हें उम्मीद है कि आज के मैच में पूजा बड़ा कमाल करेंगी और टीम इंडिया को जीतने में बड़ा योगदान देंगी.
MP: वर्ल्ड कप जीतने के बाद ETV भारत से सौम्या की बात, जिस रणनीति पर कर रहे थे काम उससे ही मिली जीत
कितने बजे से और कहां मुकाबला: इस बार महिला T20 वर्ल्ड कप साउथ अफ्रीका में खेला जा रहा है. भारत और पाकिस्तान के बीच आज जो मुकाबला खेला जाएगा भारतीय समयानुसार शाम 6:30 बजे से शुरू होगा. यह मुकाबला साउथ अफ्रीका के केप टाउन में खेला जाएगा.