ETV Bharat / state

Panchayat Election Shahdol MP : 100 साल की उजयरिया ने किया मतदान, लोगों से की वोट डालने की अपील

author img

By

Published : Jul 1, 2022, 4:24 PM IST

शहडोल जिले में दूसरे चरण के पंचायत चुनाव में लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. इस दौरान उम्र का शतक पार कर चुकी वयोवृद्ध महिला उजयरिया जायसवाल ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया और सभी से वोट करन की अपील की. (In shahdol 100 year old Ujariya voting) (Appeals to people to cast vote)

In shahdol 100 year old Ujariya voting
100 साल की उजयरिया ने किया मतदान

शहडोल। शहडोल जिले के ब्यौहारी और जयसिंह नगर जनपद पंचायत क्षेत्र के गांवों में मतदान में लोगों ने उत्साह से भाग लिया. बड़ी संख्या में ग्रामीण अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए पहुंचे.सुबह से ही मतदान स्थलों पर लंबी-लंबी लाइनें लग चुकी थीं. इस दौरान अपने मताधिकार का उपयोग करने 100 साल की वृद्ध महिला उजयरिया जयसवाल भी पहुंचीं.

MP Panchayat Elections Second Phase: दूसरे चरण का मतदान खत्म, 2 बजे तक 55 % वोटिंग, 'गांव की सरकार' चुनने के लिए लोगों में दिखा गजब का उत्साह

सभी लोग मतदान में भाग लें : जनपद पंचायत ब्यौहारी के अलग-अलग गांवों में लोगों ने बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा लिया. फिर चाहे 100 साल की महिला हो या फिर विकलांग. सभी अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंचे. ब्यौहारी के गांव छूलाकछार की रहने वाली 100 साल की वयोवृद्ध महिला उजयरिया जायसवाल ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान केंद्र पहुंचकर उन्होंने लोकतंत्र के इस महायज्ञ में अपने वोट की आहुति दी. साथ ही युवा पीढ़ी से सहभागिता निभाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोग मताधिकार का प्रयोग करें. (In shahdol 100 year old Ujariya voting) (Appeals to people to cast vote)

शहडोल। शहडोल जिले के ब्यौहारी और जयसिंह नगर जनपद पंचायत क्षेत्र के गांवों में मतदान में लोगों ने उत्साह से भाग लिया. बड़ी संख्या में ग्रामीण अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए पहुंचे.सुबह से ही मतदान स्थलों पर लंबी-लंबी लाइनें लग चुकी थीं. इस दौरान अपने मताधिकार का उपयोग करने 100 साल की वृद्ध महिला उजयरिया जयसवाल भी पहुंचीं.

MP Panchayat Elections Second Phase: दूसरे चरण का मतदान खत्म, 2 बजे तक 55 % वोटिंग, 'गांव की सरकार' चुनने के लिए लोगों में दिखा गजब का उत्साह

सभी लोग मतदान में भाग लें : जनपद पंचायत ब्यौहारी के अलग-अलग गांवों में लोगों ने बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा लिया. फिर चाहे 100 साल की महिला हो या फिर विकलांग. सभी अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंचे. ब्यौहारी के गांव छूलाकछार की रहने वाली 100 साल की वयोवृद्ध महिला उजयरिया जायसवाल ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान केंद्र पहुंचकर उन्होंने लोकतंत्र के इस महायज्ञ में अपने वोट की आहुति दी. साथ ही युवा पीढ़ी से सहभागिता निभाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोग मताधिकार का प्रयोग करें. (In shahdol 100 year old Ujariya voting) (Appeals to people to cast vote)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.