शहडोल: अगर कोई जातक होलिका दहन के समय वो उपाय कर लेता है, तो उन्हें लाभ ही लाभ होता है. उनकी मनोकामना पूर्ण होती है. साथ ही एक उपाय तो ऐसा है जिसे करने में मात्र से ही कर्ज उतरने लगता है, आखिर कैसे करना है यह उपाय किस तरह से आसानी से किया जा सकता है, किस समय करना है और किस तरह के फायदे होते हैं जानिए ज्योतिष और वास्तु के सलाहकार पंडित श्रवण त्रिपाठी से...
इस उपाय से मनचाही मनोकामना होती है पूर्ण: ज्योतिष और वास्तु के सलाहकार पंडित श्रवण त्रिपाठी कहते हैं कि कई लोग ऐसे भी होते हैं, जिन्हें अपनी राशि और लग्न का ज्ञान नहीं होता है, तो ऐसे लोगों के लिए एक छोटा सा उपाय होलिका दहन पर बता रहे हैं, जिसे करने पर उन्हें निश्चित तौर पर किसी न किसी तरीके से लाभ होगा, इस कड़ी में आपको छोटा सा उपाय करना है. पहले आप दो पान के पत्ते ले जाएं. एक पान के पत्ते में आप थोड़ा सा हवन सामग्री, कुछ कपूर की टिकिया, और दो लॉन्ग गाय के दूध के बने हुए घी में उसे डुबोकर वो दोनों लौंग साबुत रख दें और 2-4 बतासे रख दें.
वहीं दूसरे पान के पत्ते से ढक लें और अपनी मनोकामना की इच्छा करते हुए होलिका माता के पास जाएं और होलिका माता के पास पहले एक खड़ी पूजा वाली सुपाड़ी और एक हल्दी की गांठ रखके उनका पूजन करें. इसके बाद पान में रखी हुई सामग्री को ढके हुए पान की पत्ती के साथ अपनी मनोकामना की इच्छा करते हुए होलिका में समर्पित कर दें. एक से लेकर 3 परिक्रमा होलिका महारानी की करें और फिर होलिका जल जाने के बाद थोड़ा सा उस होलिका की राख लेकर घर आ जाएं. दूसरे दिन उस होलिका की राख को गंगा जल में डालकर अपने घर के सभी कोनों में छीटा मारें, ऐसा करने से मांगी गई मनोकामना पूर्ण होगी, और लाभ ही लाभ होंगे.
ऐसा उपाय जिसे करने से कर्ज उतरने लगेगा : ज्योतिष और वास्तु के सलाहकार पंडित श्रवण त्रिपाठी कहते हैं कि ऐसे व्यक्ति जिनके ऊपर लंबे समय से कर्ज बना हुआ है. निश्चित तौर से कई बार व्यक्ति चाहता है कि वह अपने कर्जा उतार दें.लेकिन उसकी कई ऐसी परिस्थितियां बन जाती हैं. जिन परिस्थितियों के कारण वह कर्ज को देने में असमर्थ हो जाता है. ऐसे व्यक्तियों के लिए इस होली में बहुत ही खास उपाय है. उस व्यक्ति को ज्यादा कुछ नहीं करना है. एक पूजा की सुपाड़ी और एक हल्दी की गांठ ले लें, एक पान का पत्ता ले लें, और कुछ कपूर की टिकिया ले लें, और एक सूखा नारियल साथ में रख लें, यह सामग्री लेकर जहां भी उनके आसपास में होलिका दहन का कार्यक्रम किया जा रहा है. वहां पर जाएं और जब होलिका महारानी में अग्नि प्रज्वलित हो जाए.
उस समय वो पूजा की सुपारी और हल्दी की गांठ उनके सामने रख दें, और पहले फूल और अक्षत से पूजन करें. पान के पत्ते में कपूर की टिकिया रखकर उसे अर्पित कर दें, जो नारियल लेकर गए हैं उस नारियल को अपने ऊपर से 7 बार घुमाएं. दाएं से बाएं की ओर घुमाना है. 7 बार घुमाते हुए अपने कर्ज उतारने की इच्छा भगवान नारायण से करें. भगवान मेरा यह कर्ज आपकी कृपा से उतर जाए और ऐसा करते हुए सात बार नारियल घुमाकर जलते हुए होलिका की तीन परिक्रमा करें. उस साबूत नारियल को होलिका महारानी को ही अर्पित कर दें, यह पूजा करते ही उनका कर्ज उतरना शुरू हो जाएगा.