शहडोल। जिले में फसलें पकने को हैं. ऐसे समय मे बेमौसम बारिश और अब ओले ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. कुछ दिन पहले कई जगहों पर भारी बारिश और ओला वृष्टि हुई थी और बीते शुक्रवार को फिर कई जगहों पर बारिश और ओलावृष्टि हुई. जिसके चलते किसानों को काफी नुकसान हुआ है. बावजूद इसके किसानों की हालत देखने वाला कोई नहीं है.
किसान ने बड़ी मेहनत करके इन फसलों को तैयार किया है लेकिन जब इनके कटने की बारी है तो बेमौसम हुई बारिश ने उनकी मेहनत पर पानी फेर दिया है. किसानों ने बताया कि दलहन, तिलहन, गेहूं, चने, अलसी और सरसों की फसल को नुकसान हुआ है. इसके साथ ही सब्जी की फसलों का भी बहुत नुकसान है.
वहीं कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर मृगेंद्र सिंह ने कहा कि बिना मौसम के जो बारिश हो रही है, ये अपने आप मे एक आपदा है. थोड़ी बहुत बारिश होना तो ठीक है लेकिन पिछले 10- 15 कभी भी ओले गिर रहे हैं. जिससे दलहनी फसल तो बिल्कुल खत्म हो चुकी है. उन्होंने कहा कि इस बिगड़े मौसम ने नए नए कीट देखने को मिल रहे हैं.