ETV Bharat / state

ETV भारत की खबर का असर, सुधरने लगीं शहडोल की खस्ताहाल सड़कें - पोंडा नाला

ETV भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है, मंत्री ओमकार सिंह मरकाम ने खस्ताहाल सड़कों की मरम्मत करवाए जाने का आश्वासन दिया है. जिसके कुछ ही घंटे में सड़कों की मरम्मत का काम शुरू हो गया.

ETV भारत की खबर के बाद सुधरने लगी खस्ताहाल सड़कें
author img

By

Published : Sep 6, 2019, 8:11 PM IST

शहडोल। जिले के सिंहपुर रोड के नेशनल हाईवे में पोंडा नाला के पास बड़े-बड़े गड्ढों की समस्या की खबर को ETV भारत ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था और जिम्मेदारों की नज़र में लाता. जिसके बाद मंत्री ओमकार सिंह मरकाम भी हरकत में दिखाई दिए, बीजेपी नेताओं के साथ कुछ आम लोगों ने भी मंत्री को ज्ञापन देकर भी बदहाल रोड से हो रही परेशानियों से अवगत कराया था.

ETV भारत की खबर के बाद सुधरने लगी खस्ताहाल सड़कें

मंत्री ओमकार सिंह मरकाम ने सड़कों का जल्द से जल्द मरम्मत करवाए जाने का आश्वासन दिया है, जिसके कुछ ही घंटों के अंदर रोड सुधार और गड्ढे भरने का काम शुरु हो गया है.

सिंहपुर नेशनल हाइवे में पोंडा नाला के पास इस खस्ता हाल सड़क से लोग काफी परेशान थे, ETV भारत की खबर के असर के बाद जब समस्या का निदान होना शुरु हो गया है.

शहडोल। जिले के सिंहपुर रोड के नेशनल हाईवे में पोंडा नाला के पास बड़े-बड़े गड्ढों की समस्या की खबर को ETV भारत ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था और जिम्मेदारों की नज़र में लाता. जिसके बाद मंत्री ओमकार सिंह मरकाम भी हरकत में दिखाई दिए, बीजेपी नेताओं के साथ कुछ आम लोगों ने भी मंत्री को ज्ञापन देकर भी बदहाल रोड से हो रही परेशानियों से अवगत कराया था.

ETV भारत की खबर के बाद सुधरने लगी खस्ताहाल सड़कें

मंत्री ओमकार सिंह मरकाम ने सड़कों का जल्द से जल्द मरम्मत करवाए जाने का आश्वासन दिया है, जिसके कुछ ही घंटों के अंदर रोड सुधार और गड्ढे भरने का काम शुरु हो गया है.

सिंहपुर नेशनल हाइवे में पोंडा नाला के पास इस खस्ता हाल सड़क से लोग काफी परेशान थे, ETV भारत की खबर के असर के बाद जब समस्या का निदान होना शुरु हो गया है.

Intro:Note_ वर्जन बीजेपी के सोहागपुर मंडल अध्यक्ष सुशील शर्मा का है।

रंग लाई ईटीव्ही भारत की मुहिम, नेशनल हाईवे के गड्ढों को भरने का काम शुरू

शहडोल- शहडोल जिले के सिंहपुर रोड के नेशनल हाइवे में पोंडा नाला के पास जो बड़े बड़े गड्ढों की समस्या थी, उस खबर को ईटीव्ही भारत लगातार दिखाता रहा है। लगातार जिम्मेदारों के नज़र में लाता रहा है, और फिर बीते गुरुवार को प्रभारी मंत्री ओमकार सिंह मरकाम शहडोल पहुंचे, जहां इसी रास्ते से मंत्री मरकाम का आना जाना होता है और गुरुवार को ही बीजेपी नेताओं के साथ कुछ आम लोगों ने ज्ञापन देकर समस्याओं से अवगत कराया था, जिसके बाद मंत्री ओमकार सिंह मरकाम ने कहा था की इसका जल्द निराकरण होगा। और उसके कुछ घंटे के बाद ही गड्ढों को भरने की तैयरी शुरू हो गई और आज से उस पर काम भी शुरू हो गया है।


Body:परेशान थे लोग

सिंहपुर से होकर जाने वाले नेशनल हाइवे में पोंडा नाला के पास खस्ताहाल रोड से लोग परेशान थे, पिछले कई महीनों से परेशान लोगों को बरसात के सीजन में बहुत दिक़्क़त हो रही थी, हर दिन दुर्घटना हो रहे थे, बड़ी बड़ी गाड़ियां चलती हैं, लेकिन किसी का भी ध्यान इधर नहीं जा रहा था, ईटीव्ही भारत लगातार लोगों को इस आम समस्या को दिखाता रहा है और इसे एक मुहिम के तहत इसके जिम्मेदारों की नज़र में ला रहा था जिसका अब असर भी हुआ है। मुहिम रंग लाई है और अब इन गड्ढों को भरने का काम शुरू हो गया है।

जैसा कि मंत्री मरकाम ने कहा था की इस समस्या का जल्द ही समाधान करेंगे और अब आज से इन गड्ढों के भरने का काम जारी हो गया है।




Conclusion:लोगों ने कहा शुक्रिया ईटीव्ही भारत

सिंहपुर नेशनल हाइवे में पोंडा नाला के पास इस खस्ता हाल सड़क को लेकर लोग परेशान थे और अब जब समस्या का निदान होना शुरु हो चुका गड्ढों को भरा जाने लगा है जिसके बाद लोगों ने भी कहा शुक्रिया ईटीव्ही भारत।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.