ETV Bharat / state

डॉक्टरों का सामूहिक अवकाश मरीजों के लिए बना मुसीबत का सबब - मेडिकल कॉलेज के शिक्षकों की हड़ताल

शहडोल में मेडिकल कॉलेज की फैकल्टी और जिला अस्पताल के डॉक्टर बुधवार को सामूहिक अवकाश रहे, इस अवकाश के चलते मरीजों को इलाज कराने के लिये परेशानियों का सामना करना पड़ा.

जिला अस्पताल में इंतजार करते मरीज
author img

By

Published : Jul 17, 2019, 9:11 PM IST

शहडोल। मेडिकल कॉलेज की फैकल्टी, डॉक्टर बुधवार को सामूहिक अवकाश पर रहे जिसका असर जिला अस्पताल में देखने को मिला, क्योंकि मेडिकल कॉलेज के भी अलग-अलग विशेषज्ञ डॉक्टर अभी जिला चिकित्सालय में ही मरीजों को देखते हैं, हर दिन हजारों की संख्या में अलग-अलग बीमारी के मरीज इन डॉक्टर्स से इलाज कराने पहुंचते हैं. लेकिन बुधवार को मरीज एक दिन के अवकाश के दौरान 12 बजे के बाद मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स का इंतजार करते रहे.

डॉक्टरों के सामूहिक अवकाश से मरीज हुए परेशान, इलाज के लिए भटकते हुए आए नजर

इन मांगों को लेकर किया प्रदर्शन
शहडोल संभाग में इसी साल से मेडिकल कॉलेज शुरू होने जा रहा है फैकल्टी आ चुकी है और जिला अस्पताल में मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स मरीजों को देखने भी लगे हैं. इतना ही नहीं विशेषज्ञ डॉक्टर्स को दिखाने के लिए मरीज हर दिन पहुंच रहे हैं. लेकिन मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स फैकल्टी सातवां वेतनमान लागू करने के साथ ही कई और मांगों को लेकर एक दिन के लिए सामूहिक अवकाश पर रहे, हालांकि 12 बजे तक डॉक्टर्स ने मरीजों को भी देखा लेकिन उसके बाद वो नहीं बैठे और मरीज परेशान होते रहे.

डीन को पहले दी गई थी जानकारी
मेडिकल कॉलेज के डीन डॉक्टर मिलिंद शिरालकर के मुताबिक उन्हें सभी फैकल्टी ने कल ही इसकी सूचना दी थी की वे सामूहिक अवकाश पर रहेंगे. देर रात चिकित्सा शिक्षा विभाग ने भी एसमा लगा दिया था, इसकी सूचना भी सभी चिकित्सकों को दे दी गई थी. मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में आज भी लोग काम कर रहे हैं, जिसको भी जो जिम्मेदारी दी गई है वो उसे पूरा कर रहा है.

जिला चिकित्सालय की ओपीडी में रही भीड़
इस दौरान जिला चिकित्सालय के ओपीडी में मरीजों की भीड़ देखने को मिली और जिला चिकित्सालय के डॉक्टर ही लगातार मरीजों को देखते रहे. इस बारे में जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन डॉ. उमेश नामदेव ने कहा उनके सामूहिक अवकाश से दिक्कत तो थोड़ी बहुत हो रही है लेकिन जिला चिकित्सालय का स्टाफ सभी मरीजों को अटेंड करेगा, कोशिश रहेगी कि यहां आया हुआ कोई मरीज बिना इलाज के न जाए.


गौरतलब है कि शहडोल संभाग का जिला चिकित्सालय संभाग का सबसे बड़ा चिकित्सालय है और यहीं पर अभी मेडिकल कॉलेज के भी अलग अलग एक्सपर्ट डॉक्टर मरीजों के देखते हैं यहां शहडोल संभाग के अलावा डिंडोरी, मंडला, और छतीसगढ़ के जनकपुर से भी मरीज़ आते हैं ऐसे में मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स का ये सामूहिक अवकाश अंचल के मरीजों के लिए काफी मुश्किल भरा रहा.

शहडोल। मेडिकल कॉलेज की फैकल्टी, डॉक्टर बुधवार को सामूहिक अवकाश पर रहे जिसका असर जिला अस्पताल में देखने को मिला, क्योंकि मेडिकल कॉलेज के भी अलग-अलग विशेषज्ञ डॉक्टर अभी जिला चिकित्सालय में ही मरीजों को देखते हैं, हर दिन हजारों की संख्या में अलग-अलग बीमारी के मरीज इन डॉक्टर्स से इलाज कराने पहुंचते हैं. लेकिन बुधवार को मरीज एक दिन के अवकाश के दौरान 12 बजे के बाद मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स का इंतजार करते रहे.

डॉक्टरों के सामूहिक अवकाश से मरीज हुए परेशान, इलाज के लिए भटकते हुए आए नजर

इन मांगों को लेकर किया प्रदर्शन
शहडोल संभाग में इसी साल से मेडिकल कॉलेज शुरू होने जा रहा है फैकल्टी आ चुकी है और जिला अस्पताल में मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स मरीजों को देखने भी लगे हैं. इतना ही नहीं विशेषज्ञ डॉक्टर्स को दिखाने के लिए मरीज हर दिन पहुंच रहे हैं. लेकिन मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स फैकल्टी सातवां वेतनमान लागू करने के साथ ही कई और मांगों को लेकर एक दिन के लिए सामूहिक अवकाश पर रहे, हालांकि 12 बजे तक डॉक्टर्स ने मरीजों को भी देखा लेकिन उसके बाद वो नहीं बैठे और मरीज परेशान होते रहे.

डीन को पहले दी गई थी जानकारी
मेडिकल कॉलेज के डीन डॉक्टर मिलिंद शिरालकर के मुताबिक उन्हें सभी फैकल्टी ने कल ही इसकी सूचना दी थी की वे सामूहिक अवकाश पर रहेंगे. देर रात चिकित्सा शिक्षा विभाग ने भी एसमा लगा दिया था, इसकी सूचना भी सभी चिकित्सकों को दे दी गई थी. मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में आज भी लोग काम कर रहे हैं, जिसको भी जो जिम्मेदारी दी गई है वो उसे पूरा कर रहा है.

जिला चिकित्सालय की ओपीडी में रही भीड़
इस दौरान जिला चिकित्सालय के ओपीडी में मरीजों की भीड़ देखने को मिली और जिला चिकित्सालय के डॉक्टर ही लगातार मरीजों को देखते रहे. इस बारे में जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन डॉ. उमेश नामदेव ने कहा उनके सामूहिक अवकाश से दिक्कत तो थोड़ी बहुत हो रही है लेकिन जिला चिकित्सालय का स्टाफ सभी मरीजों को अटेंड करेगा, कोशिश रहेगी कि यहां आया हुआ कोई मरीज बिना इलाज के न जाए.


गौरतलब है कि शहडोल संभाग का जिला चिकित्सालय संभाग का सबसे बड़ा चिकित्सालय है और यहीं पर अभी मेडिकल कॉलेज के भी अलग अलग एक्सपर्ट डॉक्टर मरीजों के देखते हैं यहां शहडोल संभाग के अलावा डिंडोरी, मंडला, और छतीसगढ़ के जनकपुर से भी मरीज़ आते हैं ऐसे में मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स का ये सामूहिक अवकाश अंचल के मरीजों के लिए काफी मुश्किल भरा रहा.

Intro:note_ इस खबर में कई वर्ज़न हैं पहले बैक टू बैक 2 वर्जन मरीजों के परिजनों के हैं, फिर तीसरी बाईट मेडिकल कॉलेज के डीन डॉक्टर मिलिंद शिरालकर की है, फिर आखिरी और चौथी बाईट जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन डॉक्टर उमेश नामदेव की है।


सामूहिक अवकाश पर रहे मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर, इंतज़ार में बैठे रहे मरीज़, जानिए क्या थी वजह

शहडोल- आज मेडिकल कॉलेज के फैकल्टी, डॉक्टर सामूहिक अवकाश पर रहे, इसका असर शहडोल जिला चिकित्सल्य में देखने को मिला, क्योंकि मेडिकल कॉलेज के भी अलग अलग विशेषज्ञ डॉक्टर अभी जिला चिकित्सालय में ही मरीजों को देखते हैं, हर दिन हज़ारों की संख्या में अलग अलग मर्ज़ के मरीज़ इन डॉक्टर्स से इलाज कराने पहुंचते हैं। लेकिन आज मरीज़ 12 बजे के बाद मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स का इंतज़ार ही करते रहे, जिला चिकित्सालय के जिस ओपीडी में मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स बैठते हैं 12 बजे के बाद सभी डॉक्टर्स के चैम्बर खाली मिले।


Body:कई मांगों को लेकर प्रदर्शन

शहडोल संभाग में इसी साल से मेडिकल कॉलेज शुरू होने जा रहा है फैकल्टी आ चुके हैं और जिला चिकित्सालय में मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स मरीज़ों को देखने भी लगे हैं, इतना ही नहीं अलग अलग विशेषज्ञ डॉक्टर्स को दिखाने के लिए अलग अलग मर्ज के मरीज़ हर दिन पहुंच भी रहे हैं। लेकिन आज अपनी मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स फैकल्टी सातवां वेतनमान लागू करने के साथ ही कई और मांगों को लेकर एक दिन के लिये सामूहिक अवकाश पर रहे, हलांकि 12 बजे तक डॉक्टर्स ने मरीज़ों को भी देखा लेकिन उसके बाद वो नहीं बैठे और मरीज़ परेशान होते रहे।

मेडिकल कॉलेज के डीन डॉक्टर मिलिंद शिरालकर के मुताबिक मुझे सभी फैकल्टी ने कल ही इसकी सूचना दी थी की वो सामूहिक अवकाश पर रहेंगे, देर रात चिकित्सा शिक्षा विभाग ने भी एसमा लगा दिया है, इसकी सूचना भी सभी चिकित्सकों को दे दी गई थी, मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में आज भी लोग काम कर रहे हैं, जिसको भी जो जिम्मेदारी दी गई है वो उसे पूरा कर रहा है।

जिला चिकित्सालय की ओपीडी में रही भीड़

इस दौरान मरीजों की भीड़ जिला चिकित्सालय के ओपीडी में देखने को मिली, और जिला चिकित्सालय के डॉक्टर ही लगातार मरीज़ों को देखते रहे। इस बारे में जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन डाक्टर उमेश नामदेव ने कहा उनके सामूहिक अवकाश से दिक़्क़त तो थोड़ी बहुत हो रही है लेकिन हमारे जिला चिकित्सालय का स्टाफ सभी मरीजों को अटेंड करेगा, कोशिश रहेगी कि यहां आया हुआ कोई मरीज़ बिना इलाज के न जाये।


Conclusion:गौरतलब है कि शहडोल संभाग का जिला चिकित्सालय संभाग का सबसे बड़ा चिकित्सालय है और यहीं पर अभी मेडिकल कॉलेज के भी अलग अलग एक्सपर्ट डॉक्टर मरीजों के देखते हैं यहां शहडोल संभाग के अलावा डिंडोरी, मंडला, और छतीसगढ़ के जनकपुर से भी मरीज़ आते हैं ऐसे में मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स का ये सामूहिक अवकाश अंचल के मरीजों के लिए काफी मुश्किल भरा रहा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.