ETV Bharat / state

क्लीनिक पर फीवर वाली भीड़! जांच की बजाय गिफ्ट न मिल जाये कोरोना - mp news

शहडोल में फीवर क्लीनिक के बाहर लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई. कोरोना टेस्ट करवाने गए लोग लाइन में इस प्रकार लगे कि जो संक्रमित नहीं थे, उनके भी संक्रमित होने का खतरा बढ़ गया.

People doing carelessness
लोग कर रहे लापरवाही
author img

By

Published : Apr 16, 2021, 10:33 AM IST

शहडोल। शहडोल जिले में कोरोना का कहर जारी है. जिले में हर दिन कोरोना के नए मरीज मिल रहे हैं और ये संख्या लगातार बढ़ रही है. जिला अस्पताल, फीवर क्लीनिक के बाहर कोरोना टेस्ट के लिए लगी कतार बीमारी को दावत दे रही है क्योंकि जिस तरह लोग जांच के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं, उससे जो संक्रमित नहीं हैं, उनके भी संक्रमित होने का डर बढ़ गया है. लोगों की ये लंबी लाइन फीवर क्लीनिक के बाहर कोरोना टेस्ट कराने के लिए लगी है.

  • ये कैसी जल्दबाजी, यहां संक्रमण का खतरा ज्यादा

शहडोल जिला अस्पताल के फीवर क्लीनिक जहां कोरोना का टेस्ट होता है, वहां लगी इस लंबी लाइन को देखकर कोई भी हैरान हो सकता है और इस लंबी लाइन में जिस तरह से लोग धक्का मुक्की करते हुए पहले नंबर पर आने को लगे हैं उसे देखकर और भी हैरान हो जाएंगे. बिना किसी सोशल डिस्टेंस वाली लंबी लाइन में शामिल होकर तो जो कोरोना संक्रमित न होगा और सिर्फ अपनी संतुष्टि के लिए कोरोना जांच कराने पहुंचेगा यहां तो उसके भी संक्रमित होने का खतरा बढ़ जाता है. ऐसे में कैसे कोरोना के इस बढ़ते संक्रमण को रोका जा सकेगा.

मंदसौर: लॉकडाउन में मिली छूट का लोगों ने की मनमानी, सोशल डिस्टेसिंग की उड़ाई धज्जियां

  • यहां सोशल डिस्टेंस जरूरी

जाहिर है कोरोना के इस कहर के बीच कोरोना टेस्ट कराने वालों की संख्या ज्यादा है लेकिन वीडियो में साफ दिख रहा है कि किस तरह से बिना किसी सोशल डिस्टेंस के लोग कोरोना की चांज कराने के लिए फीवर क्लीनिक के बाहर खड़े हुए हैं, उससे तो संक्रमित न रहने वाले लोगों के लिए तो बड़ा खतरा बन जाता है. ऐसी जगहों पर तो सोशल डिस्टेंस की और ज्यादा जरूरत होती है लेकिन यहां ऐसा कुछ भी होता नजर नहीं आ रहा है.

  • जिले में कोरोना की स्थिति

शहडोल जिले में कोरोना भवायह रुप में है. जिले में कोरोना के 790 एक्टिव केस हैं जिसमें से 661 होम आइसोलेशन में अपना इलाज करा रहे हैं तो वहीं 129 कोविड अस्पताल में एडमिट होकर अपना इलाज करा रहे हैं. बीते बुधवार को शहडोल जिले में 193 कोरोना के संक्रमित मरीज पाए गए हैं.

शहडोल। शहडोल जिले में कोरोना का कहर जारी है. जिले में हर दिन कोरोना के नए मरीज मिल रहे हैं और ये संख्या लगातार बढ़ रही है. जिला अस्पताल, फीवर क्लीनिक के बाहर कोरोना टेस्ट के लिए लगी कतार बीमारी को दावत दे रही है क्योंकि जिस तरह लोग जांच के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं, उससे जो संक्रमित नहीं हैं, उनके भी संक्रमित होने का डर बढ़ गया है. लोगों की ये लंबी लाइन फीवर क्लीनिक के बाहर कोरोना टेस्ट कराने के लिए लगी है.

  • ये कैसी जल्दबाजी, यहां संक्रमण का खतरा ज्यादा

शहडोल जिला अस्पताल के फीवर क्लीनिक जहां कोरोना का टेस्ट होता है, वहां लगी इस लंबी लाइन को देखकर कोई भी हैरान हो सकता है और इस लंबी लाइन में जिस तरह से लोग धक्का मुक्की करते हुए पहले नंबर पर आने को लगे हैं उसे देखकर और भी हैरान हो जाएंगे. बिना किसी सोशल डिस्टेंस वाली लंबी लाइन में शामिल होकर तो जो कोरोना संक्रमित न होगा और सिर्फ अपनी संतुष्टि के लिए कोरोना जांच कराने पहुंचेगा यहां तो उसके भी संक्रमित होने का खतरा बढ़ जाता है. ऐसे में कैसे कोरोना के इस बढ़ते संक्रमण को रोका जा सकेगा.

मंदसौर: लॉकडाउन में मिली छूट का लोगों ने की मनमानी, सोशल डिस्टेसिंग की उड़ाई धज्जियां

  • यहां सोशल डिस्टेंस जरूरी

जाहिर है कोरोना के इस कहर के बीच कोरोना टेस्ट कराने वालों की संख्या ज्यादा है लेकिन वीडियो में साफ दिख रहा है कि किस तरह से बिना किसी सोशल डिस्टेंस के लोग कोरोना की चांज कराने के लिए फीवर क्लीनिक के बाहर खड़े हुए हैं, उससे तो संक्रमित न रहने वाले लोगों के लिए तो बड़ा खतरा बन जाता है. ऐसी जगहों पर तो सोशल डिस्टेंस की और ज्यादा जरूरत होती है लेकिन यहां ऐसा कुछ भी होता नजर नहीं आ रहा है.

  • जिले में कोरोना की स्थिति

शहडोल जिले में कोरोना भवायह रुप में है. जिले में कोरोना के 790 एक्टिव केस हैं जिसमें से 661 होम आइसोलेशन में अपना इलाज करा रहे हैं तो वहीं 129 कोविड अस्पताल में एडमिट होकर अपना इलाज करा रहे हैं. बीते बुधवार को शहडोल जिले में 193 कोरोना के संक्रमित मरीज पाए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.