शहडोल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार को जिले के दौरे पर रहे. यहां सबसे पहले उन्होंने जमुई ग्राम पंचायत में होने वाले कार्यक्रम में हिस्सा लिया. उन्होंने जमुई ग्राम पंचायत के लोगों को शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने के लिए बधाई दी. साथ ही भरे मंच से कहा कि जमुई के ग्राम वासियों ने वह कर दिखाया, जो अमेरिका और इंग्लैंड के लोग अभी तक नहीं कर सके. वैक्सीनेशन के मामले में जमुई ग्राम वासियों ने इंग्लैंड और अमेरिका को भी पीछे छोड़ दिया है.
प्रदेश वासियों को दी जुमई गांव की नसीहत
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जो काम जमुई ग्राम वासियों ने किया है, इसे पूरे प्रदेश की ग्राम पंचायतों को अनुसरण करना चाहिए. उन्होंने कहा कि जुमई ग्राम वासियों मध्यप्रदेश को रास्ता दिखाया है. जब लोग डर रहे थे, लोगों में कई तरह के भ्रम थे उस समय जमुई वालों ने कमाल कर दिया. जमुई अमेरिका और इंग्लैंड से भी आगे निकल गया.
मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंस बनाने की अपील की
सीएम शिवराज ने मंच में अपने संबोधन को शुरू करने से पहले ही कहा कि सभी लोग मास्क लगाएं और सोशल डिस्टेंस बनाएं. उन्होंने जनप्रतिनिधियों को कहा कि अगली बार से जब भी इस तरह के कार्यक्रम करें, तो कुर्सियां एक-एक छोड़कर लगाएं, जिससे सोशल डिस्टेंस बन सके. मुख्यमंत्री ने सभी लोगों से अपील की कि अभी भी खतरा टला नहीं है.
राजस्व सेवा एवं ग्राम सेवा अभियान का शुभारंभ
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जमुई से गुरुवार को राजस्व सेवा एवं ग्राम सेवा अभियान का भी शुभारंभ किया. गौरतलब है कि कमिश्नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा की पहल पर शहडोल संभाग में एक जुलाई से राजस्व सेवा एवं ग्राम सेवा अभियान चलाया जा रहा है. आज से शुरू हो रहे राजस्व सेवा अभियान के अंतर्गत किसानों के राजस्व प्रकरणों का अभियान चलाकर निराकरण किया जाएगा. वहीं ग्राम सेवा अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में पौधरोपण, हितग्राही मूलक योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन एवं ग्रामीण विकास संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों का क्रियान्वयन किया जाएगा. ग्राम पंचायत जमुई में शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन उत्सव में शामिल हुए. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जमुई में आंगनबाड़ी भवन निर्माण एवं पंचायत भवन निर्माण के लिए भूमि पूजन भी किया.
सीएम शिवराज ने बांट दिया प्रभार: जानिए किसके गढ़ में किस मंत्री को मिली कमान ?
सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ीं धज्जियां
हालांकि, मुख्यमंत्री के इस कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ीं. कार्यक्रम में शामिल होने आए ग्रामवासी अधिकतर लोग बिना मास्क के नजर आए. इसके अलावा छोटे-छोटे बच्चे भी कार्यक्रम में शामिल हुए, जो बिना मास्क के ही रहे. मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन की शुरुआत ही मास्क लगाने से की. ज्यादातर लोग वहां सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते भी नजर आए.