ETV Bharat / state

शहडोल दौरे पर रहे CM शिवराज, बैठक में दिए जरूरी दिशा निर्देश - शहडोल

कोरोना महामारी को लेकर शिवराज सरकार मुस्तैद दिख रही है. इस दौरान सीएम शिवराज ने सूबे के शहडोल संभाग का दौरा किया. और महामारी को लेकर समीक्षा बैठक की.

CM Shivraj on Shahdol visit
शहडोल दौरे पर सीएम शिवराज
author img

By

Published : May 14, 2021, 3:40 PM IST

शहडोल। कोरोना महामारी प्रदेश के कोने-कोने में पैर पसार चुकी है. इस बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज शहडोल जिला पहुंचे. वे जमुई हेलीपैड पर उतर कर वहां से सीधे शहडोल जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे. यहां पर उन्होंने क्राइसिस मैनेजमेंट के साथ बैठक की. सीएम शिवराज इस दौरान कोरोना से बचाव और उपचार के लिए कई अहम फैसले लिए, साथ ही उन्होंने अधिकारियों को कई दिशा निर्देश भी जारी किये.

शहडोल दौरे पर मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज शहडोल दौरे पर रहे. यहां सीएम जमुई हेलीपैड से सीधे उतरकर शहडोल जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे और अधिकारियों के साथ क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक की. इस दौरान सीएम कोरोना से बचाव और उपचार के लिए कई अहम फैसले लिए और फिर उन्होंने संभागीय स्तर पर बैठक भी की. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बैठक के बाद सीधे हेलीपैड पहुंचे और फिर वहां से रीवा के लिए रवाना हो गए.

बैठक में दी गईं कई अहम जानकारियां
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना के अधिक से अधिक टेस्ट कराने के निर्देश जारी किए. इसके साथ ही उन्होने संभाग को लेकर बैठक की, जिसमें उन्हें अधिकारियों ने तीनों जिले को लेकर कई अहम जानकारियां दी. संभाग के तीनों जिलों के अस्पतालों में बेडों की संख्या बताते हुए अधिकारियों ने बताया कि उमरिया जिले में 304 बिस्तर, अनूपपुर में 293 बिस्तर और शहडोल जिले में 723 बिस्तर हैं.

आयुष्मान योजना के कार्डों की संख्या
इसके अलावा आयुष्मान योजना के अंतर्गत उपचार के लिए जिले में आयुष्मान कार्ड धारकों की संख्या अनूपपुर में 2,46047
शहडोल में 4,13946 और उमरिया में 2,35153

संभाग में टोटल RTPCR कलेक्टेड
अनूपपुर में- 27,881
शहडोल में- 54,882
उमरिया में - 39,754

संभाग में टोटल 1,22,517 RTPCR सैम्पल कलेक्टेड

संभाग में रैपिड एंटीजेन कलेक्टेड
अनूपपुर में- 31372,
शहडोल में- 57249

उमरिया में - 35874

जिलेवार एक्टिव केस
अनूपपुर में- 1612
शहडोल में- 1420
उमरिया में - 1383
संभाग में 4,415 एक्टिव केस

जिले में टोटल रिकवरी केस
अनूपपुर में- 6048
शहडोल में - 7411
उमरिया में- 3939
संभाग में टोटल 17398

किल कोरोना अभियान में बांटे गए मेडिसिन किट की स्थिति
संभाग में अलग-अलग जिलों में किल कोरोना अभियान एवं होम आइसोलेशन मरीजों को बांटे गए मेडिसिन किट की संख्या की भी जानकारी दी गई.
जिसमें अनूपपुर - 1990, शहडोल- 19,117, उमरीय - 708
संभाग में टोटल 21,815 मेडिसिन किट बांटे गए.

संकट में साथ: साथियों की मौत से लगा था झटका, फिर चलाई ये अनोखी मुहिम


कालाबाज़ारी वालों पर लें सख्त एक्शन
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाले गुनहगारों पर सीधे रासुका लगाएं और उन्हें जेल भेजें. इसके अलावा उन्होंने शहडोल,अनूपपुर और उमरिया जिले के क्राइसिस मैनेजमेंट टीम के सदस्यों से वर्चुअल चर्चा भी की.

ट्वीट कर कही थी यह बात
बता दें कि अचानक ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का यह शहडोल दौरा हुआ जहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पहले ही ट्वीट कर यह कह दिया था कि कोरोना गाइडलाइन का पालन करें और ना ही कोई अधिकारी और जनप्रतिनिधि उन्हें लेने के लिए हेलीपैड तक पहुंचे. इसके अलावा सीएम हेलीपैड से सीधे जिला कलेक्ट्रेट सभागार पहुंचे. वहां उन्होंने बैठक की और उसके बाद सीधे वो रीवा के लिए रवाना हो गए. इस दौरान उन्होंने मीडिया से भी किसी तरह की कोई बात नहीं की और न ही किसी से कोई मुलाकात की.

शहडोल। कोरोना महामारी प्रदेश के कोने-कोने में पैर पसार चुकी है. इस बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज शहडोल जिला पहुंचे. वे जमुई हेलीपैड पर उतर कर वहां से सीधे शहडोल जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे. यहां पर उन्होंने क्राइसिस मैनेजमेंट के साथ बैठक की. सीएम शिवराज इस दौरान कोरोना से बचाव और उपचार के लिए कई अहम फैसले लिए, साथ ही उन्होंने अधिकारियों को कई दिशा निर्देश भी जारी किये.

शहडोल दौरे पर मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज शहडोल दौरे पर रहे. यहां सीएम जमुई हेलीपैड से सीधे उतरकर शहडोल जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे और अधिकारियों के साथ क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक की. इस दौरान सीएम कोरोना से बचाव और उपचार के लिए कई अहम फैसले लिए और फिर उन्होंने संभागीय स्तर पर बैठक भी की. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बैठक के बाद सीधे हेलीपैड पहुंचे और फिर वहां से रीवा के लिए रवाना हो गए.

बैठक में दी गईं कई अहम जानकारियां
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना के अधिक से अधिक टेस्ट कराने के निर्देश जारी किए. इसके साथ ही उन्होने संभाग को लेकर बैठक की, जिसमें उन्हें अधिकारियों ने तीनों जिले को लेकर कई अहम जानकारियां दी. संभाग के तीनों जिलों के अस्पतालों में बेडों की संख्या बताते हुए अधिकारियों ने बताया कि उमरिया जिले में 304 बिस्तर, अनूपपुर में 293 बिस्तर और शहडोल जिले में 723 बिस्तर हैं.

आयुष्मान योजना के कार्डों की संख्या
इसके अलावा आयुष्मान योजना के अंतर्गत उपचार के लिए जिले में आयुष्मान कार्ड धारकों की संख्या अनूपपुर में 2,46047
शहडोल में 4,13946 और उमरिया में 2,35153

संभाग में टोटल RTPCR कलेक्टेड
अनूपपुर में- 27,881
शहडोल में- 54,882
उमरिया में - 39,754

संभाग में टोटल 1,22,517 RTPCR सैम्पल कलेक्टेड

संभाग में रैपिड एंटीजेन कलेक्टेड
अनूपपुर में- 31372,
शहडोल में- 57249

उमरिया में - 35874

जिलेवार एक्टिव केस
अनूपपुर में- 1612
शहडोल में- 1420
उमरिया में - 1383
संभाग में 4,415 एक्टिव केस

जिले में टोटल रिकवरी केस
अनूपपुर में- 6048
शहडोल में - 7411
उमरिया में- 3939
संभाग में टोटल 17398

किल कोरोना अभियान में बांटे गए मेडिसिन किट की स्थिति
संभाग में अलग-अलग जिलों में किल कोरोना अभियान एवं होम आइसोलेशन मरीजों को बांटे गए मेडिसिन किट की संख्या की भी जानकारी दी गई.
जिसमें अनूपपुर - 1990, शहडोल- 19,117, उमरीय - 708
संभाग में टोटल 21,815 मेडिसिन किट बांटे गए.

संकट में साथ: साथियों की मौत से लगा था झटका, फिर चलाई ये अनोखी मुहिम


कालाबाज़ारी वालों पर लें सख्त एक्शन
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाले गुनहगारों पर सीधे रासुका लगाएं और उन्हें जेल भेजें. इसके अलावा उन्होंने शहडोल,अनूपपुर और उमरिया जिले के क्राइसिस मैनेजमेंट टीम के सदस्यों से वर्चुअल चर्चा भी की.

ट्वीट कर कही थी यह बात
बता दें कि अचानक ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का यह शहडोल दौरा हुआ जहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पहले ही ट्वीट कर यह कह दिया था कि कोरोना गाइडलाइन का पालन करें और ना ही कोई अधिकारी और जनप्रतिनिधि उन्हें लेने के लिए हेलीपैड तक पहुंचे. इसके अलावा सीएम हेलीपैड से सीधे जिला कलेक्ट्रेट सभागार पहुंचे. वहां उन्होंने बैठक की और उसके बाद सीधे वो रीवा के लिए रवाना हो गए. इस दौरान उन्होंने मीडिया से भी किसी तरह की कोई बात नहीं की और न ही किसी से कोई मुलाकात की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.