शहडोल। मौसम का मिजाज बदला हुआ है. मार्च के महीने में बारिश और ओलावृष्टि हो रही है. इसी कड़ी में जिले के गोहपारू थाना क्षेत्र के सेमरा गांव की दुर्घटना सामने आई है, जहां बिजली गिरने से 4 किसानों के 10 मवेशियों की मौत हो गई हैं. साथ ही चरवाहा दिनेश को घायल अवस्था में स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है.
दरअसल सेमरा गांव में तेज बारिश हो रही थी, जिसके चलते चरवाहा दिनेश पानी से बचने के लिए आम के पेड़ के नीचे छिपा हुआ था, तभी बिजली गिरने से चरवाहा घायल हो गया, जिसका इलाज स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है, तो वहीं बिजली की चपेट में आने से 10 मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गई.
इस पूरे घटना की जानकारी पशु चिकित्सालय आरके पाठक में दी गई, जहां डॉक्टर्स की टीम मौके पर पहुंची और मृत मवेशियों के शव का परीक्षण किया. रिपोर्ट सौंपने के बाद राजस्व विभाग पीड़ित किसानों को मुआवजा देने की बात कह रहा है.