सिवनी। जिले में बीते 5 दिनों से लगातार कोरोना मरीजो की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है. शुक्रवार को एक बार फिर दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि पूर्व में पॉजिटिव पाए गए सिवनी नगरीय क्षेत्र के एक व्यक्ति को पूर्णतः स्वस्थ हो जाने पर डिडिकेटेड कोरोना केयर सेंटर से डिस्चार्ज कर दिया गया है. जिले में कुल 10 एक्टिव केस हो गए हैं.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी केसी मेश्राम ने जानकारी देते हुए बताया कि ट्रू नाट रिपोर्ट में बरघाट विकासखण्ड के 2 और व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसमें बरघाट के छपारा गांव की एक 28 वर्षीय महिला और चिचबन्द साल्हे गांव का 21 वर्षीय युवक शामिल है. छपारा की महिला 21 जुलाई को पुणे से और चिचबन्द साल्हे का युवक 20 जुलाई को मुम्बई से आया था.