सिवनी। जिले में बरघाट विधानसभा क्षेत्र में सड़कों की हालत बद से बदतर हो गई है, जिसकी वजह से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं और परेशानी आम लोगों को हो रही है, लेकिन जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं. यू तो बरघाट विधानसभा कांग्रेस की झोली में है, यहां के विधायक लगातार जनता के हित और विकास की बात करते नजर आते हैं, लेकिन इस विधानसभा में एमपीआरडीसी की रोड हो या पीडब्ल्यूडी की रोड, सभी के एक ही साल में परखच्चे उड़ गए, अब तो आलम ये है कि, रोड पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं आम हो गई हैं.
मामला सिवनी से कटंगी रोड का है, इस रोड पर प्रमुख तीन कस्बे पड़ते हैं, जिनमें से मुख्य कस्बा अरी गांव है, जो थाना क्षेत्र भी कहलाता है. इस रोड पर रोजाना दुर्घटनाएं हो रही हैं, राहगीरों का मानना है कि, रोड पर गड्ढों की वजह से दुर्घटनाएं होती हैं. ग्रामीणों ने प्रशासन से अपील की है कि. रोड पर हुए गड्ढों के मरम्मत कराई जाए, अन्यथा आने वाले समय में आंदोलन किया जा सकता है. निर्माणाधीन एजेंसियों ने रोड निर्माण में जो भ्रष्टाचार किया वो गड्ढों के रूप में सामने आ रहे हैं.