सिवनी। पूरा विश्व कोरोना महामारी से जूझ रहा है, इस महामारी से निपटने के लिए चिकित्सक एवं वैज्ञानिक जुटे हुए हैं. इस दौर में सामान्य लोग भी कई तरह के खोज और अविष्कार करने में जुटे हैं. जो कहीं न कही कोरोना से लड़ने में कोरगर साबित हो रहे हैं. ऐसी ही एक पहल की है सिवनी के एक इलेक्ट्रीशियन देवेंद्र नामदेव ने, जिन्होंने ऑटोमेटिक सेनिटाइजर मशीन बनाई हैं. इस मशीन से गुजरने के बाद लोग कोरोना संक्रमण से काफी हद तक बच सकते हैं.
यह मशीन सेंसर के प्रभाव से ऑटोमेटिक नोजल से लोगों सेनिटाइज करेगी. इसे बनाने वाले देवेंद्र का कहना है कि इस मशीन में बहुत कम खर्च आ रहा है. इसे क्षेत्रीय विधायक के निवास पर भी लगाया गया है, जिसमें करीब 250 लोग रोजाना सेनिटाइज हो रहे हैं. देवेंद्र का मानना है की इसे सभी शासकीय व अशासकीय संस्थाओं और प्रमुख कॉलोनियों के गेट पर लगाने से संक्रमण से लड़ने में सहायक होगी.
देवेंद्र ने बताया की इसमें लगाए गए साउंड से लोगों को कोरोना से बचाव के संदेश देते हैं, साथ ही वो अब आगे इस मशीन को और भी कम लागत में बनाने के अलावा कम खर्च पर वेंटीलेटर बनाने का प्रयास कर रहे है. विधायक दिनेश राय ने बताया कि प्रतिदिन हमारे यहां लोगों का आना जाना लगा रहता है. ऐसे में देवेंद्र की बनाई मशीन उन्होंने अपने आवास पर लगवाई है, जिससे उनके यहां आने वाले लोग सेनिटाइज हो जाते हैं.
कोविड-19 कोरोना संक्रमण ने पूरी दुनिया को परेशान कर दिया है. दिनोंदिन इसके मरीजों में इजाफा हो रहा है. कोरोना से बचाव केवल जागरुकता ही है. डब्ल्यूएचओ व भारत सरकार की गाइड लाइन का पालन कर ही इससे बचा जा सकता है. ऐसे समय में देवेंद्र की बनाई गई यह मशीन मील का पत्थर साबित हो सकती है.