ETV Bharat / state

मेंढक और मेंढकी की शादी, बारिश के लिए MP में टोटके जारी ! - मध्यप्रदेश में बारिश के लिए टोटके किए जा रहे है

समय पर बरसात न हो तो मानो इंद्रदेव नाराज हैं, और जब इंद्रदेव नाराज हैं तो जाहिर है कि उन्हें मनाने के लिए भी प्रयास किए जाएंगे ही. मानसून को लेकर कुछ ऐसी ही धारणा लोगों में सदियों से हैं. इसी के चलते बारिश के लिए टोटकों का सहारा लेने की परंपरा बन गई है. ऐसा ही कुछ सिवनी जिले के छपारा में देखने को मिला जहां इंद्रदेव को मानने के लिए क्षेत्र में तरह-तरह के प्रदर्शन पूजा अर्चना कर किए जा रहे हैं

मेंढक और मेंढकी शादी
author img

By

Published : Jul 20, 2019, 2:02 PM IST

सिवनी। गाजा-बाजा डांस और धूमधड़ाका ये किसी शादी या फंक्शन का नजारा नहीं. बल्कि इंद्रदेव को खुश करने के लिए लंबे समय से चली आ रही परंपरा को बदस्तूर निभाया जा रहा है. इंद्रदेव को खुश करने के लिए टोटके का सहारा लिया जा रहा है. दरअसल सूबे के कई जिलों में अभी तक इंद्रदेव मेहरबान नहीं हुए हैं. प्रदेश के कई जिलों में इस साल बारिश नहीं हुई. बारिश नहीं होने से किसानों की फसल चौपट हो रही है और चेहरे की मुस्कान गायब है. लिहाजा पेरशान किसान अब बारिश के लिए टोटके का सहारा ले रहे हैं.

एमपी में बारिश के लिए मेंढक और मेंढकी की शादी

सिवनी में परंपरा के मुताबिक लोग अच्छी बारिश के लिए मेंढक और मेंढकी की शादी करा रहे हैं. लोगों का मानना है कि ऐसा करने से इंद्र देवता प्रसन्न होकर अच्छी बारिश कराएंगे और उनकी सूख रही फसल फिर लहालहा उठेगी. परंपरा के मुताबिक लोगों ने सबसे पहले मेंढक-मेंढकी की पालकी बनाकर बारात निकाली. खास बात ये है कि मेंढक और मेंढकी की पालकी बच्चों के कंधों के सहारे ही निकलती है...वो बिना कपड़े पहने हुए.बारात के मंदिर तक पहुंचने तक गांव के लोग ढोल की थाप जमकर थिरकते है.

ग्रामीण मूसल में बंधे मेंढक और मेंढकी को पानी थोड़ा-थोड़ा पानी पिलाते रहते है, इसके पीछे मान्यता है कि मेंढक जितना तड़पते हैं, भगवान इंद्र देव को उतना ही दर्द होता है. मेंढक की इस तड़पन को दूर करने के लिए भगवान इंद्रदेव बारिश करने लगते हैं. सिवनी में अच्छी बारिश के लिए टोटकों का भले ही सहारा लिया जा रहा हो...लेकिन हम आपको यहां साफ कर देना चाहते हैं कि ये महज परंपरा है इसके सिवाय कुछ नहीं...ईटीवी भारत लोगों से यही अपील करता है कि आप पौधे लगाइए बारिश अपने आप होगी.

सिवनी। गाजा-बाजा डांस और धूमधड़ाका ये किसी शादी या फंक्शन का नजारा नहीं. बल्कि इंद्रदेव को खुश करने के लिए लंबे समय से चली आ रही परंपरा को बदस्तूर निभाया जा रहा है. इंद्रदेव को खुश करने के लिए टोटके का सहारा लिया जा रहा है. दरअसल सूबे के कई जिलों में अभी तक इंद्रदेव मेहरबान नहीं हुए हैं. प्रदेश के कई जिलों में इस साल बारिश नहीं हुई. बारिश नहीं होने से किसानों की फसल चौपट हो रही है और चेहरे की मुस्कान गायब है. लिहाजा पेरशान किसान अब बारिश के लिए टोटके का सहारा ले रहे हैं.

एमपी में बारिश के लिए मेंढक और मेंढकी की शादी

सिवनी में परंपरा के मुताबिक लोग अच्छी बारिश के लिए मेंढक और मेंढकी की शादी करा रहे हैं. लोगों का मानना है कि ऐसा करने से इंद्र देवता प्रसन्न होकर अच्छी बारिश कराएंगे और उनकी सूख रही फसल फिर लहालहा उठेगी. परंपरा के मुताबिक लोगों ने सबसे पहले मेंढक-मेंढकी की पालकी बनाकर बारात निकाली. खास बात ये है कि मेंढक और मेंढकी की पालकी बच्चों के कंधों के सहारे ही निकलती है...वो बिना कपड़े पहने हुए.बारात के मंदिर तक पहुंचने तक गांव के लोग ढोल की थाप जमकर थिरकते है.

ग्रामीण मूसल में बंधे मेंढक और मेंढकी को पानी थोड़ा-थोड़ा पानी पिलाते रहते है, इसके पीछे मान्यता है कि मेंढक जितना तड़पते हैं, भगवान इंद्र देव को उतना ही दर्द होता है. मेंढक की इस तड़पन को दूर करने के लिए भगवान इंद्रदेव बारिश करने लगते हैं. सिवनी में अच्छी बारिश के लिए टोटकों का भले ही सहारा लिया जा रहा हो...लेकिन हम आपको यहां साफ कर देना चाहते हैं कि ये महज परंपरा है इसके सिवाय कुछ नहीं...ईटीवी भारत लोगों से यही अपील करता है कि आप पौधे लगाइए बारिश अपने आप होगी.

Intro:इंद्र देव को मनाने के लिए अनोखा प्रदर्शन,
टोटकों का सहाराBody:समय पर बरसात न हो तो मानो इंद्रदेव नाराज हैं, और जब इंद्रदेव नाराज हैं तो जाहिर है कि उन्हें मनाने के लिए भी प्रयास किए जाएंगे ही। मानसून को लेकर कुछ ऐसी ही धारणा लोगों में सदियों से हैं। इसी के चलते बारिश के लिए टोटकों का सहारा लेने की परंपरा बन गई है। ऐसा ही कुछ सिवनी जिले के छपारा में देखने को मिला जहाँ इंद्रदेव को मानने के लिए क्षेत्र में तरह-तरह के प्रदर्शन पूजा अर्चना कर किए जा रहे हैं।

छपारा के गोकलपुर में इंद्र देव को मनाने के लिए मेंढक और मेंढकी की विधि-विधान से विवाह कर उनकी बारात बाजे- गाजे से निकाली गई और इंद्रदेव से वर्षा करने के लिए प्रार्थना की गई।

बारिश नहीं होने से फसल भी मुरझाने लगी हैं। क्षेत्र के किसान नीरज दुबे का कहना है एक-दो दिन में बारिश नहीं हुई तो सूखे जैसी नौबत आ जाएगी। बारिश नहीं होने से नदी नाले भी सूखे पड़े हैं। अच्छी बारिश हो सके जिसको लेकर इंद्रदेव को मनाने के लिए कई पूजा अर्चना की जा रही है।

बाइट- नीली शर्ट- नीरज दुबे किसान
छिदामी बर्मन स्थानीय निवासीConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.