सिवनी। पूर्व विधायक एवं गोंडवाना गणतंत्र पार्टी प्रदेश उपाध्यक्ष रामगुलाम उईके ने विवादित बयान दिया है, उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और कमलनाथ को भरे मंच से अपशब्द कहे हैं. इतना ही नहीं उन्होंने पीएम मोदी और सीएम शिवराज के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि "पीएम और सीएम सिर्फ पैसों से मतलब रखते हैं." इसके साथ ही उन्होंने सिवनी के विधायक पर भी आरोप लगाए हैं, रामगुलाम उईके ने खुलासा करते हुए बताया कि "विधायक चुनाव के समय में शराब और बकरा बांटते हैं."
पीएम-सीएम पर लगा गंभीर आरोप: पूर्व विधायक और गोंगपा प्रदेश उपाध्यक्ष रामगुलाम उईके का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को आदिवासी समाज से मतलब न रखते हुए सिर्फ पैसों से मतलब रखने की बात कही है. इस दौरान उन्होंने भरे मंच से पीएम मोदी, सीएम शिवराज और कमलनाथ के खिलाफ अपशब्द का इस्तेमाल करते हुए उनपर वार किया है, इसके साथ ही उन्होंने सिवनी विधायक दिनेश राय मुनमुन द्वारा चुनाव के दौरान घर-घर शराब बांटने एवं बकरा देने की बात का भी खुलासा किया है. इसके बाद उन्होंने मौके पर मौजूद आदिवासियों से कहा कि आगामी चुनाव में दिनेश राय मुनमुन को वोट न देते हुए गोंडवाना पार्टी को मजबूत करना है. इसके साथ ही नशा मुक्ति को लेकर शराबबंदी अभियान चलाने की अपील की है.
ये भी खबरें पढ़ें... |
विधायक पर भी लगाया गंभीर आरोप: प्राप्त जानकारी के मुताबिक पूर्व विधायक एवं गोंगपा प्रदेश उपाध्यक्ष के विवादित बयान का यह वीडियो छपारा विकासखंड अंतर्गत आने वाले ग्राम तिलबोड़ी का है, जहां एक कार्यक्रम में पूर्व विधायक रामगुलाम उइके और जनपद अध्यक्ष सदम सिंह वरकड़े के साथ जनपद सदस्य तौफीक खान सहित लालचंद धुर्वे और शिव शंकर वरकड़े सहित अनेक कार्यकर्ता शामिल हुए थे. इस दौरान रामगुलाम उईके के द्वारा यह बयान दिया गया है.