सिवनी। कोविड-19 को लेकर हुए देशव्यापी लॉकडाउन ने शहनाई पर भी ग्रहण लगा दिया है. विवाह भवन, होटल, हलवाई, सजावट, वाहन, ब्यूटीशियन आदि के आर्डर कैंसिल हो गए. सिवनी में तो कुछ लोगों ने अपना एडवांस तक वापस ले लिया है. अप्रैल-मई में महीने देश के साथ ही सिवनी जिला भी शादियों क लाइटों से रोशन हुआ करता था. आतिशबाजी के साथ बैंड बाजे का शोर हुआ करता था, लेकिन इस बार सन्नाटा पसरा हुआ है. ऐसे में बैंड बाजा खामोश है तो शहनाई सूनी पड़ी हुई है.
बैंड संचालक करतार सिंह वंशकार कहते हैं कि भले इन दिनों इन घरों में चूल्हा जलाना भी मुश्किल हो रहा है, लेकिन जब देश पर आपदा आई हैं तो हम सब मिलकर उसका मुकाबला कर रहे हैं और कोरोना को हराने तक शहनाइयां शांत ही रहेंगी. इस सीजन में न सही अगले सीजन में फिर शहनाई बजेगी.
लॉकडाउन के चलते देश भर में शादी विवाह के तय कार्यक्रम अनिश्चित समय के बढ़ा दिए गए हैं और जो कि ज्योतिष गणना के आधार पर शुभ मुहूर्त पर ही आयोजित होते हैं. ऐसी स्थिति शादी विवाह में चमकने वाले कारोबार भी ठप हो गए हैं. इससे जुड़े लोगों को साल भर के लिए यही दो महीने कामाई के होते हैं, जिसकी आशा अब लगभग खत्म ही नजर आ रही है.