नागपुर। शनिवार को महाराष्ट्र के नागपुर शहर के इमामवाड़ा थाना क्षेत्र में दम घुटने से 2 लोगों की मौत का मामला सामने आया है. शॉट सर्किट से लगी आग की वजह से बगल के कमरे में धुएं का गुब्बार हो गया था. इनमें से 2 की दम घुटने से मौत हो गई है. मरने वाले दोनों मध्यप्रदेश के निवासी बताए जा रहे हैं. जहां मृतकों के नाम आकाश रजत(23) और अमन तिवारी(18) है. बता दें कि आकाश और अमन दोनों आनंद पब्लिक स्कूल के बगल वाले कमरे में रहते थे.
दम घुटने से 2 युवकों की मौत: ये दोनों मध्य प्रदेश के सिवनी के रहने वाले थे और फ्लेक्स बोर्ड बनाने का काम करते थे. शनिवार रात उनके कमरे में लगे बिजली के बोर्ड में शार्ट सर्किट से आग लग गई, जिससे दोनों की दम घुटने से मौत हो गई. बता दें कि घटना के समय आकाश और अमन दोनों सो रहे थे, इस वजह से उन्होंने उस धुएं को अंदर ले लिया जिसके कारण उनकी मौत हो गई. पुलिस ने अनुमान लगाया है कि वे कुछ भी जानने से पहले ही मर गए होंगे.
ये भी खबरें पढ़ें... |
शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी आग: मृतक आकाश रजत और अमन तिवारी से कोई संपर्क नहीं होने के कारण दोपहर में परेशान होकर उसके परिजन घर आ गए थे. इस दौरान उन्होंने जब घर के अंदर आवाज लगाई तो अंदर से कोई जवाब नहीं आया, जिसके बाद परिजनों ने घर का दरवाजा तोड़ कर प्रवेश किया तो दोनों को मृत पाया. इसके बाद उन्होंने तुरंत घटना की सूचना इमामवाड़ा थाने को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है.