सिवनी। कोरोना के संक्रमण से संघर्ष कर रहे देश को टिड्डी दल की एक और मुश्किल से दो-चार होना पड़ रहा है. टिड्डी दल ने पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र सहित मध्यप्रदेश में आकर फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया है. मध्यप्रदेश के कई जिलों में भी टिड्डी दल का भारी प्रकोप हुआ है. कल रात्रि और आज सुबह ये टिड्डी दल सिवनी विकासखंड के बंडोल क्षेत्र के ग्रामों में पहुंचा जिसने फसलों सहित पेड़ों की पत्तियों को भी नुकसान पहुंचाया है.
आपको बता दें कि जिला प्रशासन के द्वारा लगातार टिड्डियों से सतर्कता बरतने की नागरिकों को हिदायत दी जा रही है. साथ ही प्रशासनिक अमला भी टिड्डियों के भागने के लिये मुस्तैद नजर आ रहा है.
आप देख सकते हैं किस तरह लाखों की संख्या में ये टिड्डी नजर आ रही हैं और प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारी पल पल इन पर नजर बनाए हुए हैं. आम नागरिकों के द्वारा भी शोर शराबा किया जा रहा है. जिससे जल्द से जल्द टिड्डियों को भगाया जा सके.
जानकारी के अनुसार शनिवार को यह टिड्डी दल बालाघाट जिले के बारासिवनी और सिवनी जिले के बरघाट होते हुए बंडोल की ओर आगे बढ़ने की जानकारी सिवनी और बालाघाट जिले के उप संचालक कृषि द्वारा दी गई थी. जानकारी में बताया गया है, टिड्डी दल बालाघाट जिले के वारासिवनी से सिवनी जिले में प्रवेश कर यहां की फसलों, पेड़-पौधों सब्जी आदि को भी भारी नुकसान पहुंच सकता है. इनसे बचाव के लिए प्रशासन द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश पहले ही जारी कर दिये गये हैं. निर्देशानुसार प्रशासनिक व्यवस्थाओं को लेकर संबंधित निकायों को भी सतर्क कर दिया गया था. इसके साथ ही किसानों को भी सतर्क रहकर इन्हें भगाने का भरपूर प्रयास करने की बात गई है.