सिवनी। नेशनल हाईवे अलोनिया स्थित टोल प्लाजा हमेशा से विवादो में रहा है. यहां ग्राहकों के साथ मारपीट आम बात है. इनकी मनमानी अपनी चरम पर है. रोड के चीथड़े उड़ गए हैं और कई फीट गड्ढे रोड में होने और रोड के धंसने से अनहोनी की आशंका हमेशा बनी रहती है. लेकिन किसी तकह का सुधार ना करते हुए मनमाने तरीके से वसूली की जा रही है.
ग्राहकों के साथ गाली-गलौच करते हुए वाहनों को घंटों तक खड़ा रखते हैं. वाहन चालकों ने आरोप लगाए हैं कि अलोनिया टोल प्लाजा पर अधिक रुपए वसूलते हैं और गाली गलौच की जाती है. कई जगह रोड के धंसने से वाहन चलाने में परेशानी हो रही हैं. इतनी अनियमितताओं के बावजूद टोल प्लाजा बेधड़क चालू हैं. प्रशासन का इस ओर ध्यान भी नही है.
लोगों ने प्रशासन ने तत्काल मनमानी रोकने की की है. वहीं इस पूरे मामले में आलोनिया टोल प्लाजा के मैनेजर से जब बात करनी चाही तो उन्होंने मौखिक कैमरे के साथ कुछ भी बोलने से साफ इनकार कर दिया.