ETV Bharat / state

SP के जन्मदिन पर दिव्यांग बेटी को 51 हजार रुपये की राशि भेंट

पुलिस अधीक्षक के जन्मदिन पर कोतवाली थाना पुलिस ने होनहार दिव्यांग बेटी को 51 हजार रुपये की राशि भेंट की.

51 thousand rupees given to disabled girl
दिव्यांग बेटी को मिली 51 हजार रुपये की राशि
author img

By

Published : Jan 2, 2021, 10:23 AM IST

सिवनी। 1 जनवरी 2021 को पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक के जन्मदिवस पर कोतवाली थाना पुलिस में दिव्यांग बेटी को 51 हजार रुपये की राशि भेंट की गई. इस दौरान निर्धनों और जरूरतमंदों की मदद कर समारोह को सादे तरीके से मनाया गया.

51 thousand rupees given to disabled girl
दिव्यांग बेटी को मिली 51 हजार रुपये की राशि
पुलिस के नाम से डर समाप्त करने के लिए चला रहे अभियानपुलिस के नाम से भय समाप्त कर जिला पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार कार्य किए जा रहे है. आपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए अभियान चलाए जा रहे है. पीड़ितों की सुनवाई की जा रही है. इसी के साथ महिला हिंसा को रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक द्वारा जागरूकता रथ 16 दिसंबर को रवाना की गई.
51 thousand rupees given to disabled girl
दिव्यांग बेटी को मिली 51 हजार रुपये की राशि

सामुदायिक पुलिसिंग के रूप में जाने जाते हैं TI एमडी नागोतिया
टीआई एमडी नागोतिया सामाजिक बुराई, नशा की प्रवृत्त्ति, जुआं-सट्टा पर कार्रवाई करने के लिए जाने जाते है. सभी उनकी कार्यप्रणाली और कार्यशैली को बखूबी जानते है. वहीं बीते दिनों भेड़ाघाट थाना क्षेत्र में किए गए कार्यों को लेकर मुख्यमंत्री शिवरात सिंह ने तारिफ भी की थी.

51 thousand rupees given to disabled girl
दिव्यांग बेटी को मिली 51 हजार रुपये की राशि
दिव्यांग बेटी के लिए पुलिस बनी हमदर्दकार्यक्रम के दौरान दिव्यांग बेटी आशा सनोडिया को 51 हजार रुपये की राशि भेंट की गई. इस दौरान कोतवाली थाना पुलिस सहित स्टॉफ मौजूद रहा. वहीं थाना प्रभारी एमडी नागोतिया ने कहा कि पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक के जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए होनहोर दिवांगत बेटी को राशि दी गई.

सिवनी। 1 जनवरी 2021 को पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक के जन्मदिवस पर कोतवाली थाना पुलिस में दिव्यांग बेटी को 51 हजार रुपये की राशि भेंट की गई. इस दौरान निर्धनों और जरूरतमंदों की मदद कर समारोह को सादे तरीके से मनाया गया.

51 thousand rupees given to disabled girl
दिव्यांग बेटी को मिली 51 हजार रुपये की राशि
पुलिस के नाम से डर समाप्त करने के लिए चला रहे अभियानपुलिस के नाम से भय समाप्त कर जिला पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार कार्य किए जा रहे है. आपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए अभियान चलाए जा रहे है. पीड़ितों की सुनवाई की जा रही है. इसी के साथ महिला हिंसा को रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक द्वारा जागरूकता रथ 16 दिसंबर को रवाना की गई.
51 thousand rupees given to disabled girl
दिव्यांग बेटी को मिली 51 हजार रुपये की राशि

सामुदायिक पुलिसिंग के रूप में जाने जाते हैं TI एमडी नागोतिया
टीआई एमडी नागोतिया सामाजिक बुराई, नशा की प्रवृत्त्ति, जुआं-सट्टा पर कार्रवाई करने के लिए जाने जाते है. सभी उनकी कार्यप्रणाली और कार्यशैली को बखूबी जानते है. वहीं बीते दिनों भेड़ाघाट थाना क्षेत्र में किए गए कार्यों को लेकर मुख्यमंत्री शिवरात सिंह ने तारिफ भी की थी.

51 thousand rupees given to disabled girl
दिव्यांग बेटी को मिली 51 हजार रुपये की राशि
दिव्यांग बेटी के लिए पुलिस बनी हमदर्दकार्यक्रम के दौरान दिव्यांग बेटी आशा सनोडिया को 51 हजार रुपये की राशि भेंट की गई. इस दौरान कोतवाली थाना पुलिस सहित स्टॉफ मौजूद रहा. वहीं थाना प्रभारी एमडी नागोतिया ने कहा कि पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक के जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए होनहोर दिवांगत बेटी को राशि दी गई.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.