सिवनी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ केसी मेशराम ने बताया 5 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसमें छपारा की महाराणा प्रताप कॉलोनी की 23 वर्षीय महिला और ग्राम खमरिया की 70 वर्षीय महिला शामिल है.
लखनादौन विकासखंड के ग्राम मड़ई की 35 वर्षीय महिला और कुरई चक्की खमरिया का 36 वर्षीय पुरुष और कांहीवाड़ा का 45 वर्षीय पुरुष कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, साथ ही 6 मरीजों ने कोरोना से जंग जीत ली हैं.
मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डॉ केसी मेशराम ने बताया कि अब तक जिले में कुल 178 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. जिसमें से 99 पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं. वर्तमान में जिला चिकित्सालय सिवनी के कोविड केयर सेंटर में 68, नागपुर मेडिकल में 3 तथा छिंदवाड़ा मेडिकल में 4 मरीज भर्ती हैं.