सिवनी। मोहगांव में नेशनल हाईवे पर बड़ा हादसा हो गया. नागपुर की ओर जा रही एक बस की ट्रक से भिड़ंत हो गई, हादसे में बस चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 22 यात्री घायल बताए जा रहे हैं, जिनमें दो की हालत गंभीर बनी हुई है, जिन्हें नागपुर रेफर कर दिया गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तत्काल सिवनी जिला अस्पताल में भर्ती करवा दिया है. जहां पर सभी घायलों का इलाज जारी है.
बताया जा रहा है कि, एक निजी ट्रैवल्स की बस जबलपुर से नागपुर जा रही थी, मोहगांव में नेशनल हाईवे पर एक ट्रक चालक ने बिना सिग्नल दिए बस को ओवरटेक करने की कोशिश की, इसी दौरान ट्रक की बस से टक्कर हो गई. फिलहाल कुरई पुलिस मामले की जांच कर रही है.