सीहोर। सीएम शिवराज सिंह चौहान रविवार के दिन सीहोर के बकतरा पहुंचे। यहां मुख्यमंत्री ने 118 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया. सीएम ने विकास यात्रा के समापन पर सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि, लाडली बहना योजना सामाजिक क्रांति है. इस योजना की शुरुआत दुनिया में मध्यप्रदेश की धरा से प्रारंभ हुई है. यह 1 हजार रुपए से बढ़कर बहनों की जिंदगी बदलने का अभियान है.
-
सीहोर के बकतरा में विकास यात्रा के समापन पर आयोजित रोड शो में सहभागिता कर रहे मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj जी का जनता आत्मीय स्वागत कर रही है। मुख्यमंत्री जी जनता का अभिवादन एवं आभार व्यक्त कर रहे हैं।#MPVikasYatra pic.twitter.com/tYp8c0q1kG
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) February 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">सीहोर के बकतरा में विकास यात्रा के समापन पर आयोजित रोड शो में सहभागिता कर रहे मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj जी का जनता आत्मीय स्वागत कर रही है। मुख्यमंत्री जी जनता का अभिवादन एवं आभार व्यक्त कर रहे हैं।#MPVikasYatra pic.twitter.com/tYp8c0q1kG
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) February 26, 2023सीहोर के बकतरा में विकास यात्रा के समापन पर आयोजित रोड शो में सहभागिता कर रहे मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj जी का जनता आत्मीय स्वागत कर रही है। मुख्यमंत्री जी जनता का अभिवादन एवं आभार व्यक्त कर रहे हैं।#MPVikasYatra pic.twitter.com/tYp8c0q1kG
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) February 26, 2023
गरीब की बेटी लखपति: मुख्यमंत्री ने कहा कि, बेटियों बहनों की जिंदगी बदलने का यह महायज्ञ है. जो उनके युवावस्था के आंदोलनों से, उनकी बेटा बेटियो को समान मानने की सोच से उभरा है. उन्होंने समय समय पर उनके द्वारा कन्या विवाह योजना, लाडली लक्ष्मी जैसी अनेक योजनाओं को लागू करने का उल्लेख करते हुए कहा कि, ये योजनाएं महिलाओं के प्रति सम्मान बढ़ाने और उन्हें सशक्त बनाने के लिए है. उन्होंने कहा कि इन योजनाओं का कमाल है कि आज गरीब के घर में बेटी लखपति पैदा होती है और अब उनकी पहचान वरदान के रूप में होती है. हजारों की संख्या में महिलाओं के कार्यक्रम में शामिल होने को क्रांति बताया और हजारों बहनों द्वारा उन्हें दी गई राखियों के लिए उनका आभार व्यक्त करते हुए कहा कि, उनका यह सगा भाई उन्हें हर महीने एक हजार रुपए भेजेगा. उन्होंने कहा कि, अब महिलाओं की घर और समाज में इज्जत बढ़ेगी.
वर्ग के कल्याण के लिए संकल्पित: मुख्यमंत्री ने बकतरा में सीएम राइज स्कूल खोले जाने की घोषणा करते हुए कहा कि, आज बुधनी विधानसभा क्षेत्र में कोई खेत बिना सिंचाई के और कोई भी गांव बिना सड़क के नहीं है. उन्होंने बकतरा के अनेक गांव को जोड़ने वाले कई मार्गों के निर्माण के आज किए भूमिपूजन का जिक्र करते हुए कहा कि अब से 20 साल पहले यह क्षेत्र हर मामले में पिछड़ा था.सीएम ने 15 माह की सरकार द्वारा गांव गरीब और वंचितों की योजनाओं को बंद करने को आमजन के साथ कुठाराघात बताते हुए कहा कि, उनकी सरकार हर वर्ग के कल्याण के लिए संकल्पित है.
मैं सीएम नहीं परिवार का सदस्य: मुख्यमंत्री ने कहा कि, वे मुख्यमंत्री नहीं अपने प्रदेश के हर परिवार के सदस्य हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के बाद आयोजित हुई विकास यात्रा सेवा का संकल्प था. इस दौरान करोड़ों के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास प्रदेश को आगे बढ़ाएगा. उन्होंने कहा कि, विकास यात्रा में करोड़ों लोगों को योजनाओं का सीधे लाभ सुनिश्चित किया गया है. यदि कोई रह गया तो उसे फिर लाभान्वित किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि, प्रदेश में एक लाख से अधिक नौकरी दिए जाने की प्रक्रिया जारी है. अब प्रदेश के बच्चे मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई हिंदी में भी कर सकेंगे. उन्होंने शासकीय विद्यालय के बच्चों को मेडिकल में प्रवेश के लिए आरक्षण देने की घोषणा भी की. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार अब बुजुर्गों को हवाई जहाज से तीर्थ यात्रा भी करवाएगी.
Shivraj Singh Chouhan से जुड़ी अन्य खबरें जरूर पढ़ें.. |
महाकाल की तर्ज पर बनेगा सलकनपुर मंदिर: मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि उज्जैन में महाकाल महालोक की तर्ज पर अब सलकनपुर में भी देवी महालोक बनाया जा रहा है. अब सलकनपुर में भक्तों को माता के सभी रूपों के दर्शन होंगे. इससे पहले सांसद रमाकांत भार्गव ने मुख्यमंत्री की सहजता से क्षेत्र में हुए विकास कार्यों के लिए उनका अभिनंदन किया और कहा कि बुधनी विकास की नई इबारत लिखेगा.मुख्यमंत्री ने सुरक्षित सीहोर अभियान और हर शाला स्मार्ट शाला नवाचार के लिए कलेक्टर की सराहना की.