सीहोर। कोरोना की जंग में पुलिसकर्मी अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए रात-दिन ड्यूटी पर तैनात हैं. इनका मनोबल बढ़ाने के लिए वरिष्ठ अधिकारी कई तरह के प्रयास कर रहे हैं. जिले के इछावर थाना परिसर में SP एसएस चौहान ने अपने पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ाने के लिए 'हम होंगे कामयाब एक दिन' गीत सुनाया.
बता दें कि कोरोना वायरस दिनों दिन फैलता ही जा रहा है. पूरे देश में लॉकडाउन है, वहीं देश में 25 हजार से ज्यादा मामले आ चुके हैं और मौतों का आंकड़ा 870 के पार हो गया है.