सीहोर। 5 सितंबर को शासकीय प्राथमिक और माध्यमिक शाला में शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें एसएमसी समिति अध्यक्ष मुल्लू सिंह, सदस्य मोहन लाल राठौर, सदस्य ओमप्रकाश जाट, सदस्य चंदर सिंह राठौर, सदस्य कृष्ण कांत राठौर और सदस्य शेषराम जाटव उपस्थित रहे.
इस दौरान सदस्यों ने प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रीतम आचार्य, शिक्षक सुरेश पंवार और शिक्षक शिव नारायण वर्मा को तिलक लगाकर श्रीफल, डायरी, पेन और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. हालांकि इससे पहले प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रीतम आचार्य ने मां सरस्वती और सर्वपल्ली राधाकृष्णन चित्र के सामने दीप प्रज्वलित कर पुष्प माला अर्पित की. कार्यक्रम का शुभारंभ होते ही शासन द्वारा संचालित ‘हमारा घर हमारा विद्यालय’ के तहत ग्रामीण जनों ने शिक्षकों की जमकर प्रशंसा की. वहीं हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया गया.
इस मौके पर SMC अध्यक्षों और सदस्यों ने बाल कैबिनेट सहित शिक्षक साथियों के साथ मिलकर घर-घर जाकर पौधरोपण किया. वहीं शिक्षक सुरेश पवार ने पर्यावरण संबंधित जानकारी देते हुए कहा कि हमारे जीवन में पर्यावरण का गहरा संबंध और महत्व है. इस दौरान सभी बाल कैबिनेट सदस्यों के नाम का पौधा रोपा गया, ताकि पौधे की सुरक्षा और उसकी देखभाल हो सकें. इस कार्यक्रम में शिक्षक शिव नारायण वर्मा ने SMC समिति, बाल कैबिनेट और डोंगलापानी गांव के समस्त लोगों का धन्यवाद और आभार व्यक्त किया.