सीहोर। सीहोर कलेक्टर अजय गुप्ता के निर्देशानुसार अनुविभागीय अधिकारी आदित्य जैन ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी संदीप श्रीवास्तव के साथ नगर में सफाई व्यवस्थाओं का जायजा लिया. अधिकारियों ने छावनी क्षेत्र के नमक चौराहा और सब्जी मंडी क्षेत्र में बड़ी संख्या में अतिक्रमण हटवाया.
इसी के साथ उन्होंने बाजार में दुकानदारों को अतिक्रमण न करने और कोविड-19 से बचाव के लिए शासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करने के निर्देश दिए. स्वास्थ्य निरीक्षक दीपक देवगढ़े के साथ सफाई एवं अतिक्रमण अमले ने बाधा बन रहे नालियों और सड़कों पर रखे सामान को हटवाया.
अनुविभागीय अधिकारी जैन ने सब्जी मंडी के बाहर दुकाने लगा रहे लोगों को सब्जी मंडी के अंदर ही दुकानें लगाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी. साथ ही मास्क न लगाने वाले, सड़क और नालियों में कचरा डालने वाले और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वालों पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी.