सीहोर। मध्य प्रदेश में हुई बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. निचली बस्तियों में पानी भर गया है तो आवागमन भी बाधित हुआ है. सेमलपानी गांव से बहने वाली सीप नदी में अचानक पानी बढ़ जाने के कारण सीहोर जिले में पुलिया पर जलस्तर बढ़ गया, जिसके बाद मजदूर बीच नदी में फंस गए. फिलहाल एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला.
करीब 25 मजदूर फंसे: आधिकारिक तौर पर मिली जानकारी के अनुसार, सीहोर जिले के नसरुल्लागंज तहसील के ग्राम सालारोड में एक पुलिया पर अत्यधिक पानी आ जाने के कारण करीब 25 मजदूर फंसे हुए थे, बाढ़ में फंसे हुए मजदूरों को सुरक्षित निकालने के लिए एसडीईआरएफ के प्लाटून कमांडर अशोक पाटीदार के नेतृत्व में राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया, जिसके बाद सभी मजदूर सुरक्षित बाहर आए. बता दें कि यह मजदूर उस इलाके में थे तभी पानी का जलस्तर बढ़ गया और वे पानी से घिर गए, इन सभी को सुरक्षित निकालने के लिए रेस्क्यू टीम आवश्यक बाढ़ बचाव के उपकरणों के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर मदद की.
राज्य के कई हिस्सों में बाढ़ जैसे हालात: इसी तरह राज्य के कई हिस्सों में भी बाढ़ के हालात बन गए हैं, निचली बस्तियों में पानी भर गया है. बेतवा, ताप्ति और नर्मदा नदी के अलावा छोटी नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. राज्य सरकार ने बाढ़ प्रभावितों की मदद के लिए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष भी बनाया है और मदद की खातिर दो टोल फ्री नंबर भी जारी किए हैं.
दो टोल फ्री नंबर 1070 और 1079 जारी किये गये: आपदाओं से निपटने के लिये राज्य स्तरीय आपदा नियंत्रण कक्ष में आठ-आठ घंटों की तीन शिफ्ट में कार्य किया जा रहा है. प्रदेश स्तर से दो टोल फ्री नंबर 1070 और 1079 जारी किये गये हैं, जिन पर आपदा की स्थिति में सूचना दी जा सकती है. इसके अतिरिक्त 7648861040, 7648861050, 7648861060 और 7648861080 पर भी सूचना दी जा सकती है.(Sehore labours trapped in flood)(Sehore News) (Sehore relief and rescue work continues)