सीहोर। जिले के बुधनी में 6 घरा रेलवे ट्रेक पर युवक के घायल होने की खबर पुलिस को मिली है. जिसकी जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय पुलिस की मदद से घायल को अस्पताल पहुंचाया. युवक का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.
बता दें कि शुक्रवार को पुलिस को डायल 100 के माध्यम से सूचना मिली थी कि 6 घरा रेलवे ट्रेक के पास एक युवक घायल अवस्था में पड़ा है. जिसके सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और युवक को लोगों की मदद से होशंगाबाद जिला अस्पताल पहुंचाया गया. युवक सुंदरलाल शादगंज थाने के डोबी गांव का निवासी है. फिलहाल इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि हादसा किस कारण हुआ, पुलिस मामले की जांच में जुटी.