सीहोर। सोनकच्छ गांव से गायब हुए 7 साल के बच्चे को पुलिस ने ढूंढ़ निकाला है, बालक का एक बाइक सवार बदमाश ने अपहरण कर लिया था, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बालक को यात्री बस से ढूंढ़ निकाला है. अपहरणकर्ता बालक को यात्री बस में छोड़कर भागने में सफल हो गया.
जानकारी के अनुसार जिले के दोराहा थाना क्षेत्र के सोनकच्छ गांव निवासी माखन सिंह मीणा का 7 वर्षीय बेटा सारस मीणा स्कूल से आने के बाद अपने घर के बहार खेल रहा था, तभी एक अज्ञात व्यक्ति हेलमेट लगाकर बाइक से आया और सारस को बाइक पर बैठाकर फरार हो गया.
इस बात की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने अलग-अलग टीमें बनाकर बच्चे की खोजबीन शुरू की, जहां पुलिस को बच्चा यात्री बस में मिल गया और आरोपी भागने में सफल हो गया. फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.