ETV Bharat / state

सीहोर में आफत की बारिश, लोगों को किया जा रहा शिफ्ट

सीहोर जिले में जोरदार बारिश का कहर लगातार जारी है, जहां प्रशासन द्वारा प्रभावित इलाके के लोगों को सुरक्षित जगह पर शिफ्ट किया जा रहा है.

People are being shifted
लोगों को किया जा रहा शिफ्ट
author img

By

Published : Aug 30, 2020, 6:15 AM IST

सीहोर। पूरे प्रदेश में हो रही झमाझम बारिश और नर्मदा की सहायक नदियों के डैम के गेट खोले जाने से नर्मदा नदी उफान पर आ गई है, जिसके चलते तटीय क्षेत्रों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. बुदनी के शाहगंज, सोमलबाड़ा, बुदनी, आबलीघाट सहित सभी नर्मदा तटीय इलाकों में बाढ़ का पानी पहुंच गया है, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

बरगी, बारना, तवा और कोलार डैम के सभी गेट खोले जाने से नर्मदा नदी में तेजी से जलस्तर बढ़ रहा है. इछावर क्षेत्र में बीती रात को हुई तेज बारिश के बाद कोलार नदी के जलस्तर में तेजी के साथ वृद्धि हुई है, जिसके चलते सुबह कोलार डैम के 8 गेट खोलने का निर्णय लिया गया. क्षेत्र में नर्मदा नदी सहित अन्य सभी सहायक नदियों के जलस्तर में तेजी के साथ बढ़ोतरी होने से हालात विकराल होते जा रहे हैं.

छिदगांव काछी गांव में कोलार नदी का पानी भर जाने से प्रशासन द्वारा निचली बस्ती में रहने वाले ग्रामीणों को दूसरी जगह पर शिफ्ट किया जा रहा है. नीलकंठ सीलकंठ गांव, सातदेव टिगाली मंझली गांव, छिपानेर गांव सहित अन्य गांवों में नर्मदा नदी का पानी प्रवेश कर गया है. प्रशासन ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर भेज रही है. साथ ही सामुदायिक भवन में खाने-पीने की व्यवस्था की जा रही है. वहीं बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में भोजन के पैकेट वितरित किए जा रहे हैं.

नसरुल्लागंज से नीलकंठ जाने वाले मार्ग को प्रशासन द्वारा बंद करा दिया गया है. आवाजाही पर भी पूरी तरह से रोक लगा दी गई है. मुख्य सड़क मार्ग पर लगभग 7 फिट से भी अधिक पानी पहुंच गया है, जहां नीलकंठ गांव टापू में तब्दील हो गया है. वहीं क्षेत्र में बहने वाली सीप नदी, अंबड नदी‌, अजनाल नदी भी उफान पर आ गई है. 12 से ज्यादा गांव का संपर्क तहसील मुख्यालय से पूरी तरह कट गया है.

बाढ़ की स्थिति को देखते हुए प्रशासन मुस्तैदी के साथ कार्य कर रही है, तो वहीं बीजेपी नेताओं ने भी मोर्चा सम्भालते हुए बाढ़ गस्त क्षेत्रों का दौरा नाव के सहारे किया. ग्रामीणों के बीच पहुंचकर सुराक्षित स्थानों पर जाने की सलाह देते हुए मदद का आश्वासन दिया.

इस दौरान बीजेपी जिला अध्यक्ष रवि मालवीय, बीजेपी के पूर्व मंडल अध्यक्ष लखन यादव, पूर्व मंडल महामंत्री चंदकांत खंडेलवाल और कलेक्टर अजय गुप्ता सहित आला अधिकारियों ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया, जहां स्थानीय प्रशासन को निर्देश दिए गए, जिसके बाद से ही एसडीएम डीएस तोमर, तहसीलदार पीसी पांडे सहित राजस्व अमले द्वारा नर्मदा तटिय क्षेत्रों में लगातार भ्रमण किया जा रहा है. निचली बस्तियों में पानी भर जाने के बाद फंसे हुए लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने की कार्रवाई की जा रही है. इसके अलावा राजस्व और पंचायत अमला सभी गांव में अलर्ट रहकर आवश्यक व्यवस्थाएं जुटाने में लगा हुआ है.

सीहोर। पूरे प्रदेश में हो रही झमाझम बारिश और नर्मदा की सहायक नदियों के डैम के गेट खोले जाने से नर्मदा नदी उफान पर आ गई है, जिसके चलते तटीय क्षेत्रों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. बुदनी के शाहगंज, सोमलबाड़ा, बुदनी, आबलीघाट सहित सभी नर्मदा तटीय इलाकों में बाढ़ का पानी पहुंच गया है, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

बरगी, बारना, तवा और कोलार डैम के सभी गेट खोले जाने से नर्मदा नदी में तेजी से जलस्तर बढ़ रहा है. इछावर क्षेत्र में बीती रात को हुई तेज बारिश के बाद कोलार नदी के जलस्तर में तेजी के साथ वृद्धि हुई है, जिसके चलते सुबह कोलार डैम के 8 गेट खोलने का निर्णय लिया गया. क्षेत्र में नर्मदा नदी सहित अन्य सभी सहायक नदियों के जलस्तर में तेजी के साथ बढ़ोतरी होने से हालात विकराल होते जा रहे हैं.

छिदगांव काछी गांव में कोलार नदी का पानी भर जाने से प्रशासन द्वारा निचली बस्ती में रहने वाले ग्रामीणों को दूसरी जगह पर शिफ्ट किया जा रहा है. नीलकंठ सीलकंठ गांव, सातदेव टिगाली मंझली गांव, छिपानेर गांव सहित अन्य गांवों में नर्मदा नदी का पानी प्रवेश कर गया है. प्रशासन ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर भेज रही है. साथ ही सामुदायिक भवन में खाने-पीने की व्यवस्था की जा रही है. वहीं बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में भोजन के पैकेट वितरित किए जा रहे हैं.

नसरुल्लागंज से नीलकंठ जाने वाले मार्ग को प्रशासन द्वारा बंद करा दिया गया है. आवाजाही पर भी पूरी तरह से रोक लगा दी गई है. मुख्य सड़क मार्ग पर लगभग 7 फिट से भी अधिक पानी पहुंच गया है, जहां नीलकंठ गांव टापू में तब्दील हो गया है. वहीं क्षेत्र में बहने वाली सीप नदी, अंबड नदी‌, अजनाल नदी भी उफान पर आ गई है. 12 से ज्यादा गांव का संपर्क तहसील मुख्यालय से पूरी तरह कट गया है.

बाढ़ की स्थिति को देखते हुए प्रशासन मुस्तैदी के साथ कार्य कर रही है, तो वहीं बीजेपी नेताओं ने भी मोर्चा सम्भालते हुए बाढ़ गस्त क्षेत्रों का दौरा नाव के सहारे किया. ग्रामीणों के बीच पहुंचकर सुराक्षित स्थानों पर जाने की सलाह देते हुए मदद का आश्वासन दिया.

इस दौरान बीजेपी जिला अध्यक्ष रवि मालवीय, बीजेपी के पूर्व मंडल अध्यक्ष लखन यादव, पूर्व मंडल महामंत्री चंदकांत खंडेलवाल और कलेक्टर अजय गुप्ता सहित आला अधिकारियों ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया, जहां स्थानीय प्रशासन को निर्देश दिए गए, जिसके बाद से ही एसडीएम डीएस तोमर, तहसीलदार पीसी पांडे सहित राजस्व अमले द्वारा नर्मदा तटिय क्षेत्रों में लगातार भ्रमण किया जा रहा है. निचली बस्तियों में पानी भर जाने के बाद फंसे हुए लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने की कार्रवाई की जा रही है. इसके अलावा राजस्व और पंचायत अमला सभी गांव में अलर्ट रहकर आवश्यक व्यवस्थाएं जुटाने में लगा हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.