सीहोर। सीहोर में बारिश के बावजूद लोक अदालत का सफल आयोजन किया गया. लोक अदालत का शुभारंभ मेले परिसर में देवी सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीहोर राजवर्धन गुप्ता ने किया. लोक अदालत में 1,153 मामलों का निराकरण किया गया.
मौसम खराब होने व बारिश के बावजूद जिले में लोक अदालत में सबसे ज्यादा प्रकरणों का निराकरण किया गया. जिला सहित तहसील स्तर पर गठित 19 खंडपीठ में अलग-अलग तरह के समझौते युग के करीब 13 हजार 333 मामले निराकरण के लिए शामिल किए गए थे. इनमें से कुल 1,153 मामलों का निराकरण हुआ.