सीहोर। जिला अस्पताल में एक नवजात की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों की लापरवाही के चलते उनके बच्चे की मौत हुई है. परिजनों का कहना है कि वो जिला अस्पताल में बच्चे को टीका लगवाने के लिए पहुंचे थे. बच्चे को नर्स अस्पताल में ले गई. और थोड़ी ही देर बाद उन्हे खबर मिली की बच्चे की मौत हो गई. बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया. हंगामा बढ़ता देख अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस को सूचना दी. वहीं अस्पताल स्टाफ की मानें तो बच्चे को ज्यादा दूध पिला दिया गया था. जिससे फेफड़ों में दूध जम जाने से उसकी मौत हुई है.
- नवजात की मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा
दरअसल लगभग डेढ़ माह पहले विनोद और सरिता ठाकुर के घर एक बच्चे ने जन्म लिया था. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने बच्चे को टीका लगवाने के लिए जिला अस्पताल जाने को कहा. बच्चे के माता-पिता नवजात को लेकर अस्पताल पहुंचे. बच्चा अस्पताल तक पूरी तरह से स्वस्थ था. बच्चे को जैसे ही टीका लगाया गया. बच्चे की मौत हो गई.