सीहोर। देश महिलाओं और मासूम बच्चियों के साथ हो रही बलात्कार की घटनाएं निरंतर बढ़ती जा रही हैं. जिसका ताजा उदाहरण हैदराबाद और उन्नाव में देखने को मिला है. जिससे महिलाएं और बच्चियां अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रही हैं. इसी को लेकर शीबा शिक्षा एवं जन कल्याण संस्था, जमात-ए-इस्लामी महिला शाखा सीहोर एवं गर्ल्स इस्लामिक ऑर्गेनाईजेशन के द्वारा एसडीएम आदित्य जैन को ज्ञापन सौंपा गया.
इस ज्ञापन में मांग की गई है कि बलत्कारियों को कठोर सजा मिले इसके लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाई जाए, जिसमें 30 दिन के अंदर फैसला हो, घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए सख्त इस्लामी सजाएं दी जाएं, ताकि दूसरों को भी सबक मिले. अश्लील फिल्म, वीडियो, अश्लील पत्र-पत्रिकाओं, पोर्न वेबसाइट्स और शराब आदि पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए.