सीहोर। जुआ का फड़ जमाकर हार-जीत की बाजी लगा रहे 12 से ज्यादा लोगों को पुलिस ने दबोच लिया. जिले के काला पहाड़ पर पुलिस ने छापा मारा. इनके पास से डेढ़ लाख रुपए और डेढ़ दर्जन से अधिक वाहन भी जब्त किए गए हैं. जिला मुख्यालय के आसपास जंगल में रात के समय पर फड़ लगाकर जुआरियों को एकत्र करके जुआ संचालित करने की सूचना पर पुलिस ने छापा मारा. बता दें कि कुछ दिन पहले ही रायपुरा के जंगल में पुलिस ने 6 जुआरियों को पकड़ा गया था.
गिरफ्तार कुछ लोग प्रतिष्ठित घरानों के : आष्टा थाना क्षेत्र की पुलिस को सीहोर पुलिस कंट्रोल रूम बुलाया गया, जहां बड़े अधिकारियों के अलावा सभी पुलिसकर्मियों के मोबाइल जमा करा लिए गए. पुलिस की टीम रात को लोडिंग वाहन की सहायता से काला पहाड़ पहुंची और छापामार कार्रवाई की. कार्रवाई में दूसरे जिले में पदस्थ एसडीएम का भाई शेलू भी पकड़ा गया है. राज कुमार नामक व्यक्ति को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. कुख्यात सटोरिया बबलू बेहरा भी पुलिस गिरफ्त में आ गया है. पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने बताया कि पूरी गोपनीयता के साथ काला पहाड़ पर छापामार कार्रवाई की गई.
ये खबरें भी पढ़ें... |
जुआरियों से 17 बाइक जब्त : जुआरियों से 17 मोबाइल एवं 17 मोटरसाइकिलें जभी जब्त की गई हैं. पुलिस की दोनों टीमों ने निर्धारित स्थान से कुछ दूर पहले पहुंचकर देखा कि कुछ लोग पीले रंग की तिरपाल बिछाकर एलईडी लाइट की रोशनी में एवं मोबाइल की टार्च की रोशनी की मदद से जुआ खेल रहे थे. पुलिस को देखकर जुआरियों ने भागने का प्रयास किया. जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया. आरोपियों में बाबू पिता कमलसिंह विश्वकर्मा, आयुष पिता स्व. राजीव सक्सेना, शुभम पिता सूरज सिंह जोगी, परवेश पिता अब्दुल अजीज पठान, गबू उर्फ अलि पिता मोहनलाल सोनी, शैलेन्द्र पिता रमेश राय, मोहन सिंह पिता मकसूद अली, सुरेन्द्र पिता गणपत सिंह कुशवाह,आशिफ अहमद पिता नफीस अहमद, पवन पिता यशवंत सिंह, शाहजीव पिता मेहफूज अली, वसीम पिता अब्दुल अजीज, मोहम्मद इकबाल उर्फ बब्लू बेहरा आदि हैं.