सीहोर। देशभर में कोरोना महामारी का कहर देखने को मिल रहा है. वहीं इसके संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन लगाया गया है. पिछले दो महीनों से लॉकडाउन किया गया है,ताकि लोग अपने घरों में सुरक्षित रहें, वहीं लॉकडाउन के चौथे चरण में प्रशासन ने व्यापारियों को राहत देते हुए कुछ दुकानों को खोलने की अनुमति दी है.
बुदनी के रेहटी में भी बाजार को खोल दिया गया था. इसी बीच अज्ञात कारणों के चलते कपड़े की दुकान शिवम वस्त्रालय में अचानक आग लग गई. आग इतनी भयानक थी कि देखते ही देखते पूरी दुकान का सामान जलकर खाक हो गया. आग की लपटें दूसरी दुकानों तक पहुंचने लगीं, जिससे मार्केट में अफरा-तफरी का मौहोल हो गया, जिसके बाद तत्काल लोगों ने अपनी दुकानों को खाली करना शुरू कर दिया.
आग के कारण कपड़ा व्यापारी मनीष कुमार माहेश्वरी को लाखों का नुकसान हो गया है. आग पर काबू पाने के लिए लोगों और फायर ब्रिगेड की सहायता ली गई. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक दुकान में रखा लाखो का सामान जलकर खाक हो गया था. आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है.
जिस दुकान में आग लगी वह बाजार के बीचो-बीच है, जिससे एक बड़ा हादसे होने से बच गया, समय रहते आग पर काबू पा लिया गया वरना आग पूरे मार्केट में फैल सकती थी, जिससे काफी दुकानों को नुकसान हो सकता था.