ETV Bharat / state

पिता ने बेटे की शादी के कार्ड पर छपवाया 'SUPPORT NRC & CAA' - Ashta, Sehore

सीहोर जिले के जताखेड़ा गांव के सरपंच ने अपने बेटे की शादी के कार्ड पर 'SUPPORT NRC & CAA' छपवाया है. यह लोगों में आकर्षण और चर्चा का विषय बना हुआ है.

Support NRC and CAA
SUPPORT NRC & CAA
author img

By

Published : Feb 7, 2020, 8:06 AM IST

Updated : Feb 7, 2020, 9:04 AM IST

सीहोर। जिले की तहसील आष्टा में CAA और NRC के समर्थन में एक पिता ने अपने बेटे की शादी के कार्ड में संदेश छपवाया. जब से नागरिकता संशोधन कानून संसद में पास हुआ है, तब से पूरे देश में इसके समर्थन और विरोध का दौर जारी है. जिले की तहसील आष्टा में इस कानून के समर्थन को लेकर एक अनोखा तरीका सामने आया.

SUPPORT NRC & CAA

आष्टा तहसील के ग्राम जताखेड़ा के सरपंच देवजी पटेल ने अपने बेटे की शादी के कार्ड पर 'SUPPORT NRC & CAA' छपवाया है. सरपंच ने जब से शादी का कार्ड रिश्तेदारों और गांव में बांटा है, तब से यह एक चर्चा का विषय बना हुआ है.

सीहोर। जिले की तहसील आष्टा में CAA और NRC के समर्थन में एक पिता ने अपने बेटे की शादी के कार्ड में संदेश छपवाया. जब से नागरिकता संशोधन कानून संसद में पास हुआ है, तब से पूरे देश में इसके समर्थन और विरोध का दौर जारी है. जिले की तहसील आष्टा में इस कानून के समर्थन को लेकर एक अनोखा तरीका सामने आया.

SUPPORT NRC & CAA

आष्टा तहसील के ग्राम जताखेड़ा के सरपंच देवजी पटेल ने अपने बेटे की शादी के कार्ड पर 'SUPPORT NRC & CAA' छपवाया है. सरपंच ने जब से शादी का कार्ड रिश्तेदारों और गांव में बांटा है, तब से यह एक चर्चा का विषय बना हुआ है.

Intro:सीहोर-सीएए एवं एनआरसी का समर्थन का अनूठा तरीका

पुत्र के विवाह की पत्रिका पर पिता ने लिखवाया

"सपोर्ट एनआरसी एवं सीएए"

सरपंच ने अपने बेटे के की शादी के कार्ड में छपवाया सीएए सपोर्ट,

सीहोर- जब से नागरिकता संशोधन बिल संसद एवं लोकसभा में पास होने के बाद नागरिकता संशोधन कानून बना तभी से इसको लेकर पूरे देश में सीएए एवं एनआरसी के नाम पर लगातार समर्थन और विरोध का प्रदर्शन विभिन्न माध्यमों से पूरे देश में जारी है। एक और जहां सीएए एनआरसी का विरोध हो रहा है वही इसके समर्थन में भी पूरे देश में नागरिक समर्थन में सड़कों पर उतरे हैं।

Body:समर्थन और विरोध के इस दौर में जिले की तहसील आष्टा नगर में इसको लेकर समर्थन का एक अनोखा तरीका नजर आया। आष्टा तहसील के ग्राम जताखेड़ा के सरपंच देवजी पटेल जिनके पुत्र चेतन का 11 फरवरी को विवाह उत्सव है।
सरपंच देवजी पटेल द्वारा अपने पुत्र के विवाह की पत्रिकाएं आष्टा नगर व ग्रामीण अंचलों में वितरित की गई है।

इस विवाह पत्रिका के मुख्य भाग पर देवजी पटेल ने
"सपोर्ट एनआरसी एवं सीएए"
अंकित करा कर समर्थन का एक नया तरीका प्रस्तुत किया है। पूरे अंचल में बांटी गई उक्त पत्रिकाएं आकर्षण व चर्चा का विषय बनी हुई है।Conclusion:
Last Updated : Feb 7, 2020, 9:04 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.