सीहोर। जिले की तहसील आष्टा में CAA और NRC के समर्थन में एक पिता ने अपने बेटे की शादी के कार्ड में संदेश छपवाया. जब से नागरिकता संशोधन कानून संसद में पास हुआ है, तब से पूरे देश में इसके समर्थन और विरोध का दौर जारी है. जिले की तहसील आष्टा में इस कानून के समर्थन को लेकर एक अनोखा तरीका सामने आया.
आष्टा तहसील के ग्राम जताखेड़ा के सरपंच देवजी पटेल ने अपने बेटे की शादी के कार्ड पर 'SUPPORT NRC & CAA' छपवाया है. सरपंच ने जब से शादी का कार्ड रिश्तेदारों और गांव में बांटा है, तब से यह एक चर्चा का विषय बना हुआ है.