सीहोर। अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा ने अपनी मांगों को लेकर कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में सालों से मकानों में निवासरत वाल्मीकि समाज के नागरिकों को मालिकाना हक देने और स्टेशन रोड स्थित वाल्मीकि कॉलोनी में स्वीकृत मांगलिक भवन निर्माण कार्य जल्द कराए जाने की मांग की है.
अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा के जिलाध्यक्ष रितेश चंदेल ने बताया कि नगर पालिका परिषद सीहोर द्वारा वाल्मीकि कॉलोनी स्टेशन रोड पर मांगलिक भवन बनाए जाने के लिए भूमि की स्वीकृति दी है. स्थान का आवंटित किया जा चुका है, लेकिन अपरिहार्य कारणों से आज तक भवन का निर्माण नहीं किया गया है. जिसके चलते परिषद में प्रस्ताव भी पारित किया जा चुका है.
कॉलोनी में बने सरकारी मकानों में पचास से अधिक सालों से नागरिक रह रहे हैं, लेकिन मकानों के पट्टे नहीं दिए जा रहे हैं. जिस कारण नागरिकों को शासकीय योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है.