सीहोर। कई दिनों तक ग्रीन जोन में शामिल रहने वाले सीहोर जिले में अब कोरोना ने कहर मचा रखा है. स्वास्थ्य विभाग ने बुलेटिन जारी करते हुए बताया कि अभी तक कुल 839 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं, साथ ही 43 हजार 171 लोगों की स्क्रीनिंग हो चुकी है. बता दें कि जिले में अन्य देशों से 232 लोग सीहोर पहुंचे थे, जिनमें से 184 लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है. हालांकि बीते 24 घंटों में एक भी ऐसे व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है, जो अन्य राज्यों और अन्य जिलों से लौटे हों. जिले में अब तक 43 हजार 171 लोगों को क्वारेंटाइन किया जा चुका है.
बता दें कि बीते 24 घंटों में अन्य राज्यों और जिलों से लौटे लोग विभागीय अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा घर-घर सर्वे के दौरान चिन्हित किए गए. वहीं रविवार को 1 हजार 395 लोग क्वारेंटाइन सेंटरों में बाहर आ चुके हैं. जबकि अब तक 39 हजार 394 लोग होम कोरेंटाइन से बाहर आ चुके हैं. जिले से अब तक कुल 839 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, जिनमें से 772 सैंपलों की रिपोर्ट अब तक निगेटिव प्राप्त हुई है. रविवार को 8 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. कुल 48 सैंपलों की रिपोर्ट आना शेष है. अभी तक हॉस्पिटल आईसोलेशन में भर्ती मरीजों की कुल संख्या 14 है. बता दें कि अभी तक जिले में कोरोना के 11 मरीज सामने आ चुके हैं, वहीं एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है.